featured Breaking News मनोरंजन

सलमान खान को एक और बड़ी राहत, न्यायालय से विदेश जाने की मिली अनुमति

220311 untitled 1 सलमान खान को एक और बड़ी राहत, न्यायालय से विदेश जाने की मिली अनुमति

जोधपुर/ जयपुर: काला हिरण मामले में दोषी अभिनेता सलमान खान को एक और राहत देते हुए विदेश जाने की अनुमति दे दी है। जिला एंव सत्र न्यायालय ने कुछ निर्देशों के साथ सलमान को उनकी फिल्मों की शूटिंग और दूसरी वजह से देश से बाहर जाने की अनुमति दे दी है। सलमान खान ने कोर्ट से फिल्म की शूटिंग और अन्य कारणों को लेकर चार देशों में जाने की अनुमति मांगी थी। जिनमें नेपाल, यूएसए और कनाडा शामिल हैं। जिसे जज रविंद्र जोशी ने स्वीकार कर लिया है।

 

220311 untitled 1 सलमान खान को एक और बड़ी राहत, न्यायालय से विदेश जाने की मिली अनुमति

 

सलमान खान के जज ने कहा है कि वह कोर्ट के सभी निर्देशों का पालन करेंगे। कोर्ट के  आदेशानुसार सलमान कब और कहां जा रहे हैं, कब वापस आएंगे और कहां ठहर रहे हैं यह सब जानकारी कोर्ट को देनी होगी।

 

आपको बता दें कि काला हिरण मामले में दोषी पाए जाने के बाद मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सलमान खान को 5 साल की सजा और 10 हजार रुपए जुर्माना दिया था। वहीं जिला और सत्र न्यायालय ने 25-25 हजार रुपए को दो मुचलकों पर सलमान खान को जमानत दे दी थी।

 

जिला और सत्र अदालत ने सलमान खान के विदेश जाने पर पाबंदी लगाई थी और कोर्ट ने सलमान खान काे सुनवाई की तारीख 7 मई को अदालत में हाजिर रहने के आदेश दिए थे। इसी वजह से अब सलमान के वकील ने कोर्ट से अनुमति मांगी है।

 

गौरतलब है कि ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान काला हिरण मामले में सलमान खान आरोपी थे। जिसमें उन्हें 20 साल बाद सजा सुनाई गई है। राजस्थान के बिश्नोई समाज ने इस मामले में सलमान खान पर केस किया था। बता दें कि यह समाज काला हिरण को भगवान की तरह पूजता है। जहां एक तरफ बिश्नोई समाज सलमान खान को सजा मिलने से खुश था वहीं उनके साथ अन्य आरोपियों तब्बू, सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान और नीलम को क्लीन चिट मिलने पर उन्होंने काफी नाराजगी भी जताई थी।

Related posts

जन्मदिन विशेषः रातों-रात में मिली थी शोहरत, कुछ ऐसा रहा दीपिका का अब तक का सफर

Vijay Shrer

आरबीआई केपॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं, रेपो रेट 6.25 प्रतिशत बरकरार

Rahul srivastava

कैसा है बॉलीवुड ‘क्वीन’ का घर, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

mohini kushwaha