September 24, 2023 9:53 am
मनोरंजन featured

कंट्रोवर्सी से बचने के लिए सलमान खान ने बदला लवरात्रि का नाम, जाने नया नाम

love ratri कंट्रोवर्सी से बचने के लिए सलमान खान ने बदला लवरात्रि का नाम, जाने नया नाम

नई दिल्ली।  सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म लवरात्रि एक बार फिर अपने नाम के चलते सुर्खियों में हैं। आपको बता दें कि फिल्म के विवाद से बचने के लिए सलमान खान की ओर से इस फिल्म का नाम बदल दिया गया है और अब इस फिल्म को लवरात्रि के नाम से नहीं बल्कि लवयात्री के नाम से बुलाया जाएगा। आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर कोर्ट की बेंच में याचिका दायर कर सलमान पर आरोप लगाया गया था कि वह धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं। अब इसी कंट्रोवर्सी को शांत करते हुए सलमान ने फिल्म का नाम बदल लिया है। भाई जान ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए नया पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर पर फिल्म का नया नाम था।

 लवरात्रि
लवरात्रि

कंट्रोवर्सी से बचने के लिए बदला नाम 

अब फिल्म का नाम ‘लवयात्री‘ रख दिया गया है। इसे शेयर करते हुए सलमान ने लिखा कि ‘ये कोई स्पेलिंग मिस्टेक नहीं है।’ शायद सलमान इस फिल्म को लेकर किसी तरह की कंट्रोवर्सी और विवाद नहीं चाहते। क्योंकि इससे उनकी बहन अर्पिता खान के पति आयूष शर्मा डेब्यू करने जा रहे हैं। वह फिल्म के लिए अपनी पूरी जान लगा रहे हैं। अभी कुछ समय पहले फिल्म के एक इवेंट के लिए वह दिल्ली आए हुए थे।

इस मौके पर स्टार कास्ट के अलावालमान, सोहेल, अर्पिता, आहिल सभी मौजूद थे। यहां सलमान ने बिग बॉस, भारत से जुड़े एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया था। वह पूरी तरह हर सवाल का जवाब ‘लवयात्री’ की तरफ मोड़ने में जुटे हुए थे। बता दें कि ये फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें:-

सलमान कैटरीना का प्यार ;अब भी हैं जिंदा  ऐसे हुआ साबित

Related posts

यूपी के कन्नौज जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका 

Rani Naqvi

जब सुशांत लगा रहे थे फांसी तो गर्लफ्रेंड करा रहीं थी फोटोशूट?

Mamta Gautam

चीन में कोरोना वायरस से खौफ, अमेरिका-भारत में भी जारी हुआ अलर्ट

Rani Naqvi