मनोरंजन featured

फोर्ब्स की महंगे लिस्ट से बाहर हुए किंग ऑफ रोमांस, अक्षय कुमार ने सलमानन को पछाड़ा

फोर्ब्स की महंगे लिस्ट से बाहर हुए किंग ऑफ रोमांस

नई दिल्ली। शाहरुख खान  कमाई के ममाले में तो पीछे हैं ही पर इसी के साथ वो अब फोर्ब्स की सूची से भी बाहर हो गए हैं। जी हां… फोर्ब्स  की लिस्ट आ चुकी हैं जिसमें बताया जाता है कि कौन सा ऐक्टर सबसे महंगा है। तो बात करें इस लिस्ट की तो इस बार के फोर्ब्स लिस्ट में सलमान खा और अक्षय कुमार  ने अपनी जगहों को बरकरार रखा है। हालांकि शाहरुख इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं।

फोर्ब्स की महंगे लिस्ट से बाहर हुए किंग ऑफ रोमांस

अक्षय को 76वां तो सलमान को 82वां रैंक 

आपको बता दें कि हर बार शाहरुख खान  का नाम लिस्ट में शुमार किया जाता है पर इस बार उनका नाम नहीं है। इसी के तहत शाहरुख  100 सबसे महंगे लिस्ट की सूची से बाहर हो गए हैं। फोर्ब्स   लिस्ट में अक्षय कुमार को 76वां रैंक और सलमान खान को 82वां रैंक मिला है। 2017 में शाहरुख को फोर्ब्स की लिस्ट  में 65वां स्थान मिला था।

टॉयलेट और पैडमैन ने दिलाया पद

आपको बता दें कि इस लिस्ट में बताया गया है कि इस साल अक्षय ने 3.07 अरब की कमाई की है। मैगजीन ने लिखा है- इस साल उनकी फिल्म टॉयलेट और पैडमैन ने अच्छी कमाई की। फिल्मों के अलावा उन्होंने 20 ब्रांड्स की एंडोर्समेंट कर अच्छी कमाई की।

तो वहीं बात करें सलमान खान की तो सलमान ने 2.57 अरब रुपए की कमाई के साथ 82वें नंबर पर हैं। सलमान की फिल्म टाइगर जिंदा है की सफलता से उनकी कमाई में इजाफा हुआ ह। सलमान कई ब्रैंड एंडोर्समेंट से कमाई कर भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हैं।

फ्लॉयड मेवेदर पहले स्थान पर काबिज

पहले स्थान की बात करें तो पहले स्थान पर अमेरिकी बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर ने कब्जा किया है। उनकी कमाई 19.49 अरब रुपए रही। दूसरे नंबर पर जॉर्ज क्लूनी, तीसरे पर काइली जेनर, चौथे पर Judy Sheindlin और पांचवें पर ड्वेन जॉनसन हैं।

ये भी पढ़ें:

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं देखते शाहरुख खान की फिल्म


बॉक्स ऑफिस पर फीका हुआ किंग ऑफ रोमांस का जादू, पीछे SRK


 

ऐसा क्या हुआ कि शाहरूख की फिल्म देखते हुए दर्शक ने मांगी सुषमा से मदद


 

फोर्ब्स लिस्टः सलमान की कमाई बाप रे बाप, शाहरुख-विराट सब पीछे

Related posts

अल्मोड़ा -बागेश्वर जनपद लोगों के लिए बड़ी खबर, प्रदेश सरकार बनाएगी विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच

Nitin Gupta

जेएनयू में छात्रों का प्रदर्शन, अटेंडेंस सर्कूलर को वापस लेने की मांग

Vijay Shrer

24 साल बाद फिर ‘हम आपके हैं कौन’ के गाने पर थिरकीं माधुरी-रेणुका, देखें वीडियो

rituraj