featured देश

प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति से लेकर सभी मंत्रियों और सांसदों की सैलरी 30% कम दी जाएगी

प्रकाश जावड़ेकर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति से लेकर सभी मंत्रियों और सांसदों की सैलरी 30% कम दी जाएगी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मद्देनजर आज कैबिनेट की बैठक हुई। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी सांसदों की सैलरी 30 फ़ीसदी कम लेने की बात कही है। इसी के साथ प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि सभी सांसद निधि को 2 साल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

बता दें कि प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति से लेकर सभी मंत्रियों और सांसदों की 30% सैलेरी कम दी जाएगी। सांसद निधि के मद का पैसा कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किया जाएगा। कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर कैबिनेट ने सांसदों के भत्तों, पेंशन में एक साल के लिए 30 प्रतिशत की कटौती को मंजूरी दी। प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपालों ने स्वेच्छा से वेतन में कटौती की है, यह धन भारत की संचित निधि में जाएगा।

Related posts

फिल्म भारत के बाद प्रियंका ने अमेरिकी शो ‘क्वांटिको’ को भी कहा बाय बाय, लिखा इमोशनल मैसेज

mohini kushwaha

नोटबंदी के फैसले पर सरकार को यूपी की जनता नहीं करेगी मांफ : मायावती

shipra saxena

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी पर साधा निशाना,कहा-जनता नकार रही मौजूदा सरकार को

rituraj