Breaking News featured देश

कैसे खुश हो जमाना…आज पहली तारीख है

bank कैसे खुश हो जमाना...आज पहली तारीख है

नई दिल्ली। आज मोदी सरकार ,आरबीआई और बैंको के लिए अग्निपरीक्षा का दिन है…या यूं कहे कि आज पूरे देश के लिए अग्निपरीक्षा है। साल के आखिरी महीने की पहली तारीख है जिस वजह से लोग अपने खातों से सैलरी निकालने के लिए बैंको और एटीएम का रुख करेंगे…लिहाजा वो आज 24 हजार रुपए से ज्यादा की रकम निकालने की कोशिश करेंगे। सुबह से ही बैंको और एटीएम के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लगी है। किसी को अपना पैसा निकालने के लिए एक घंटे का का समय लग रहा है तो किसी को नंबर आधे घंटे के बाद आ रहा है…लिहाजा ये कह सकते है खाता फुल लेकिन जेब खाली।

bank

बैंको के सामने चुनौतियां:-

  • रोजाना बैंको को 123 करोड़ रुपए चाहिए
  • लेकिन जरुरत के मुताबिक मिल रहा है सिर्फ 40% कैश
  • कई बैंको में बीच में ही कैश खत्म हो जाता है
  • कैश की कमी से 24 हजार रुपए नहीं दे पा रहा है बैंक

जाने क्या है एटीएम की दिक्कतें:-

  • एटीएम में पहले 3 कैसेट में 1000 , 500 और 100 रुपए के नोट होते थे
  • लेकिन अब एटीएम में या तो 100 के नोट रखे है या फिर 2000 रुपए के नोट
  • ज्यादातर एटीएम में कैश नहीं है
  • जिनमें कैश है उनसे सिर्फ 100 रुपए के या फिर 2000 के नोट निकल रहे हैं
  • कुछ एटीएम से 2500 रुपए प्रतिदन की लिमिट के बावजूद सिर्फ 2000 रुपए की कैश निकल रहा है

लोगों के लिए राहत भरी खबर:-

  • आरबीआई में आज से ज्यादा निकाल सकते है कैश
  • आज से 500 रुपए के नोटो की संख्या बढ़ाई गई
  • सैलरी निकालने वालो के लिए बैंक में अलग काउंटर
  • 80% एटीएम को फिट कर दिया गया है
  • सैलरी और पेंशनरो को 20 से 30 % ज्यादा कैश मिलेगा
  • 4 प्रिटिंग प्रेस में 3 शिफ्ट में 24 घंटे काम कर रहे है
  • आरबीआई 7 दिसंबर तक बैंको को ज्यादा कैश देगा
  • रकम निकालने के लिए पैनिक रोकने के लिए बैंको में विशेष इंतजाम
  • कुछ महीनो तक सैलरी निकालने के लिए ज्यादा कैश मिलता रहेगा
  • आज से 500 के नोटो की संख्या बैंको और एटीएम में बढ़ाई गई
  • पिछले 48 घंटे में कैश सिस्टम को काफी प्रभावी बनाया गया
  • नए खाते खोलने के लिए स्पेशल कैंप लगाए जाएंगे
  • 500 के नोटो की ज्यादा हो रही है छपाई

Related posts

अक्षय कुमार ने आनंद एल राय के साथ नई फिल्म की घोषणा की

Shailendra Singh

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि, ‘सदैव अटल’ स्मारक पर बीजेपी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Rahul

सिंगर वाणी जयराम घर में मिलीं मृत, 77 की उम्र में निधन

Rahul