मनोरंजन featured

नागा साधु के अवतार में नजर आए सैफ अली खान, पहचान पाना मुश्किल

सैफ का नागा साधु नागा साधु के अवतार में नजर आए सैफ अली खान, पहचान पाना मुश्किल

नई दिल्ली।  वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स में दर्शको को लुभाने वाले सैफ अली खान का लुक्स काफी बदल चुका है और इन दिनों सैफ का लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में वेब सीरीज के हिट होने के बाद अब सैफ अली खान अपनी अगली फिल्म हंटर की शूटिंग में बिजी हो गए हैं। आपको बता दें कि हाल ही में सैफ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं जिसमें सैफ नागा साधु के अवतार में नजर आ रहे हैं।

 नागा साधु के अवतार में नजर आए सैफ अली खान, पहचान पाना मुश्किल
सैफ अली खान का नागा साधु अवतार

सोशल मीडिया पर सैफ की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। जिसमें सैफ का लुक सभी को चौंका रहा है। इस लुक में सैफ अब तक के सबसे अलग लुक में नजर आ रहे हैं।आपको बता दें कि नवदीप सिंह की मूवी हंटर की शूटिंग मुंबई के फिल्मीस्तान स्टूडियो में हो रही है। सैफ का नागा साधु लुक काफी सरप्राइजिंग है।

बात करें सैफ के नए वायरल लुक की तो इसमें सैफ बढ़ी हुई दाढ़ी, लंबे मैसी बालों में दिख रहे हैं। उन्होंने रेड कलर की शर्ट और व्हाइट धोती पहनी है। साधु गैटअप को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने सिर पर स्कार्फ बांधा है। साधु गेटअप के लिए सैफ ने ट्रैडिशनल लुक लिया है।

हंटर से सैफ अली खान का नया लुक

आपको बता दें कि फिल्म हंटर में अपने नए लुक को लेकर सैफ ने कहा था ”इस किरदार के लुक पर खासी मेहनत करनी पड़ी। मैंने इयर पियरसिंग कराने के साथ अपनी दाढ़ी बढाई। लंबे बालों और दाढ़ी के साथ राजस्थान की गर्मी में शूट करना बेहद मुश्किल था। कई बार तो अपने रोल के लिए मुझे बालों का सेटअप करने के लिए 40 मिनट का वक्त लग जाता था।” बता दें कि इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा आर माधवन और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:-

सैफ अली खान की पूर्व पत्नी अमृता सिंह की हालत, ठेले पर करनी पड़ रही है शॉपिंग

सैफ अली खान के लिए रेमो ने बोला, सलमान के सामने सैफ को भूल जाएंगे दर्शक

Related posts

दिल्ली सरकार ने दी जनता को रहात, डाक्यूमेंट्स कलेक्ट करने के लिए नहीं लगना होगा लाईन में

Breaking News

EVM हैकथान: एक सप्ताह तक होंगे हिस्सा लेने वालों के रजिस्ट्रेशन

Srishti vishwakarma

Uttarakhand: चंपावत जिले में खाई में गिरी आईटीबीपी की बस, 2 जवान घायल, राहत बचाव कार्य जारी

Rahul