उत्तराखंड

सहस्रधारा पर अवैध कब्जा, बिलुप्त हो गई नदी, देखें कागजों में कैसे हुआ खेल

sahastra dhara सहस्रधारा पर अवैध कब्जा, बिलुप्त हो गई नदी, देखें कागजों में कैसे हुआ खेल

एजेंसी, देहरादून। भूमाफियाओं को लेकर पूरे देश में लोग अलर्ट रहते हैं थोड़ी सी चूक आपके लिए घातक हो सकती है। ताजा मामला उत्तराखण्ड का है। सहस्रधारा में सरकारी जमीनें कब्जाने को ऊंचे दर्जे का खेल हो रहा है। वहां जमीनें कब्जाने के लिए नदी को ही राजस्व रिकार्ड से गायब कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि सहस्रधारा में बहने वाली बाल्दी नदी चामासारी गांव के राजस्व रिकार्ड में नहीं है। जबकि उससे नीचे और ऊपर दोनों गांवों के नक्शों में ये नदी दिखाई गई है। हाल में सहस्रधारा में चल रहे सर्वे के दौरान ये चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है।
प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सहस्रधारा ग्राम बगड़ाधोरण की सीमा में पड़ता है। जिसके राजस्व मानचित्र में बदली नदी दिखाई गई है। उससे ऊपर चामासारी गांव पड़ता है। लेकिन चामासारी के राजस्व नक्शे में ये नदी नहीं है। ना ही 1400 फसली(नए) ना ही 1345 फसली (पुराने) नक्शे में नदी दिखाई गई है। जिस जगह पर नदी है, उस जगह पर नाम खेत दिखाए गए हैं। हैरानी की बात है कि नदी उससे ऊपर कार्लीगाड़ और अन्य गांवों के नक्शों में भी अंकित है। यानी सिर्फ बीच की नदी गायब है।
यही नहीं, चामासारी में बाल्दी नदी होने का सबूत सर्वे आफ इंडिया के डिजीटल नक्शे में भी मौजूद है। ऐसे में राजस्व की भूमिका पर बड़ा सवाल उठा है। सूत्रों का कहना है कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे के चलते नदी के खसरा नंबर को नाम खेतों में दर्ज कर दिया गया। ताकि कब्जाई गई जमीनों को एडजेस्ट किया जा सके। इससे भी ज्यादा ताज्जुब की बात ये है कि राजस्व अभिलेखों में इतनी बड़ी गड़बड़ी की शिकायत आज तक किसी पटवारी या तहसीलदार या अन्य कर्मचारी ने डीएम या राजस्व अभिलेख अधिकारियों से क्यों नहीं की। सहस्रधारा में अवैध अतिक्रमण के बाद शुरू हुए वन और राजस्व विभाग के संयुक्त सर्वे के दौरान वन विभाग की सर्वे टीम में शामिल रिटायर सर्वेयर सीपी डोभाल ने राजस्व की इस गलती को पकड़ा।

Related posts

देहरादून में होने वाले सचिवालय घेराव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Rani Naqvi

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा,यात्रियों से भरी मिनी बस खाई में गिरी,13 की मौत

rituraj

Uttarakhand LIVE: तीरथ सिंह रावत ने ली उत्तराखंड सीएम पद की शपथ

Sachin Mishra