featured यूपी

यूपी के इस गांव में हुआ 100 फीसदी वैक्सीनेशन, पेश की मिसाल

यूपी के इस गाँव में हुआ 100 फीसदी वैक्सीनेशन, पेश की मिसाल

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। इस बीच एक अच्छी खबर सहारनपुर से सामने आई है। गंगोह कोतवाली के खंडलाना गांव जिले में एक ऐसा गांव बन गया है जहां पर 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का 100 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है।
प्रशासन द्वारा इस गांव में पिछले 2 सप्ताह से कैंप लगाकर टीकाकरण किया जा रहा था। अब ऐसे में खंडलाना सूबे का पहला ऐसा गांव बन गया है। जहां पर 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाई जा चुकी है।
प्रदेश में वैक्सीनेशन काम में सबसे बड़ी बाधा, ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों की उदासीनता, मुस्लिम समाज में फैली भ्रांतियां मानी जा रही थी। लेकिन इन तमाम दिक्कतों को दरकिनार करते हुए सहारनपुर का खंडलाना गांव वैक्सीनेशन के मामले में उभरकर मिसाल बन गया है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जानकारी देते हुए बताया कि जब हमने इस वैक्सीनेशन काम को शुरू किया था। तो गांव के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। विरोध की जानकारी मिलने पर चिकित्सा केंद्र प्रभारी लेखपाल एएनएम एवं आशा टीमों की एकसाथ गांव में पहुंची और कैंप का आयोजन किया। टीम ने घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया। जिसके बाद लोगों में जागरूकता फैली और वह वैक्सीन के लिए आगे आए।

Related posts

यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की बिगड़ी हालत, अस्पातल में भर्ती..

Rozy Ali

स्वच्छता मिशन पर बोले पीएम, ‘स्वच्छता सब चाहते हैं लेकिन सफाई कोई नहीं करना चाहता’

Pradeep sharma

सीएम योगी ने गोरखनाथ आयुष विवि के शिलान्‍यास समारोह की तैयारियों का लिया जायजा  

Shailendra Singh