featured उत्तराखंड देश

सदफ चौधरी ने यूपीएससी परीक्षा में 23 वी रैंक की हासिल, छोटे से शहर की रहने वाली है सदफ

25 09 2021 sadafchaudhary 22053114 सदफ चौधरी ने यूपीएससी परीक्षा में 23 वी रैंक की हासिल, छोटे से शहर की रहने वाली है सदफ

कहते हैं मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। कुछ ऐसे ही कर दिखाया है भगवानपुर के मोहितपुर गांव की सदफ चौधरी ने, जो हाल में रूड़की की ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहती है। सदफ ने यूपीएससी परीक्षा में 23 वी रैंक हासिल की है। जिसके बाद परिवार में खुशी का माहौल है। वही सदफ चौधरी का कहना है कि उसने अपने घर पर ही पढ़ाई कर 2 साल की कड़ी महेनत के बाद ये मुकाम हासिल किया है।

यूपीएससी की परीक्षा में 23 वी रैंक हासिल करने वाली शिक्षानगरी रूड़की की सदफ चौधरी को मुबारकबाद देने वालो का तांता लगा हुआ है। रुड़की की बेटी ने आईएएस बनकर पूरी शिक्षानगरी का नाम रोशन किया है। इस कामयाबी पर हर कोई सदफ चौधरी को शाबासी देने उनके घर पहुँच रहा है।

sadaf chaudhary 2 sixteen nine सदफ चौधरी ने यूपीएससी परीक्षा में 23 वी रैंक की हासिल, छोटे से शहर की रहने वाली है सदफ

रुड़की के ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद इसरार की बड़ी बेटी सदफ चौधरी ने यूपीएससी एग्जाम में 23 वी रैंक हासिल कर शिक्षानगरी रुड़की का नाम रोशन किया है। ऑल इंडिया में यूपीएससी की परीक्षा में 23 वी रैंक हासिल करने वाली सदफ चौधरी के पिता प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, नागल शाखा देवबंद में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। सदफ अपने पिता मोहम्मद इसरार, माता शाहबाज बानो, बहन सायमा व भाई मोहम्मद साद के साथ रहती हैं।

आईएस सदफ चौधरी ने बताया कि ये मुकाम उनको माता पिता के आशीर्वाद से मिला है। सदफ इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता को देती है। सदफ ने बताया कि ये मुकाम उसने कड़ी मेहनत कर हासिल किया है। उन्होंने बताया एनआईसी जालंधर से बीटेक करने के बाद घर पर ही उन्होंने कड़ी मेहनत की और ये मुकाम हासिल किया। फिलहाल सदफ चौधरी के घर मुबारकबाद देने वालो का तांता लगा हुआ है।

Related posts

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, टिकट वेटिंग में होने के बाद भी कर सकते हैं यात्रा

Rani Naqvi

पाकिस्तान अपनी नीतियों के कारण अलग-थलग हुआ: विकास स्वरूप

bharatkhabar

आजाद भारत में सबसे पहले यहां फहराया गया तिरंगा, 1947 से चली आ रही है ये परंपरा

Shailendra Singh