Breaking News featured देश राज्य

दु:खद समाचार: हिमाचल की पहाड़ियों में गिरी बस, दो दर्जन की मौत, तीन दर्जन घायल

bus crash bus hadsa दु:खद समाचार: हिमाचल की पहाड़ियों में गिरी बस, दो दर्जन की मौत, तीन दर्जन घायल

एजेंसी, नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले के बनीखेत के पास पंचपुला में शनिवार को एक निजी बस गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में मरने वाली की संख्या 8 से बढ़कर 12 हो गई है. कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह हादसा हिमाचल प्रदेश में पठानकोट-डलहौजी मार्ग पर हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और फिर उसने दुर्घटना में मारे लोगों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
चंबा की एसपी डॉक्टर मोनिका ने घटना की पुष्टि की है। एसपी डॉक्टर मोनिका के मुताबिक, ‘पठानकोट-डलहौजी मार्ग पर एक निजी बस शनिवार को बनीखेत के पास पंचपुला में खाई में गिर गई। हादसे में मारे गए लोगों की गिनती 8 से बढ़कर 12 हो गई। डीएसपी डलहौजी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम हादसे की जांच कर रही है।’
वहीं बस हादसे के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला प्रशासन को तत्काल राहत अभियान सुनिश्चित करने और दुर्घटना के पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।

Related posts

जयललिता के निधन पर तमिलनाडु सहित कई राज्यों में राजकीय शोक

shipra saxena

विजय रूपानी के हवाले गुजरात की गद्दी, नितिन पटेल बनेंगे उपमुख्यमंत्री

bharatkhabar

उत्तराखंड: फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी ने कहा, राज्य में फिल्मों की शूटिंग के लिए पिछले दो सालों में बहुत अच्छा माहौल बना है

rituraj