Breaking News featured खेल

घाटी में सचिन के पैसों से होगा स्कूल का निर्माण, दान किए 40 लाख रुपये

09 03 2017 sachin tendulkar brand ambassador womens cricket world cup घाटी में सचिन के पैसों से होगा स्कूल का निर्माण, दान किए 40 लाख रुपये

नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले और राज्यसभा सांसद रह चुके सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को अलविदा साल 2013 में ही कह दिया था, लेकिन उनके फैंस की दीवानगी उनके लिए आज भी बरकरार है। इसी कड़ी में सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर लोगों का दिल जीतकर अपनी दरियादिली को साबित किया है। दरअसल बतौर सांसद सचिन ने स्थानीय क्षेत्र विकास के लिए जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्कूल बनावाने के लिए 40 लाख रूपये दान किए हैं। बता दें कि इस इलाके में एकमात्र स्कूल इंपीरियर एजुकेशन इंस्टीट्यूट दुर्गमुल्ला का निर्माण साल 2007 में हुआ था, जिसमें कक्षा एक से कक्षा दसवीं तक के 1000 छात्र पढ़ते हैं। 09 03 2017 sachin tendulkar brand ambassador womens cricket world cup घाटी में सचिन के पैसों से होगा स्कूल का निर्माण, दान किए 40 लाख रुपये

वहीं प्रदेश की महबूबा सरकार ने सचिन के राहत कोष के जरिए कुपवाड़ा में 10 कक्षाओं, चार प्रयोगशाला, प्रशासनिक ब्लॉक, छह प्रसाधन और एक प्रार्थना हॉल के निर्माण करवाने का निर्णय लिया है। मालूम हो कि इससे पहले सचिन ने दक्षिण मुंबई के एक स्कूल के उन्नयन और कक्षाओं के निर्माण के लिए कोष दिया था। एमपीलैड कोष से तेंदुलकर देश के अलग-अलग हिस्सों में स्कूल और शौक्षिक संस्थानों से जुड़ी 20 परियोजनाओं में 7 करोड़ 40 लाख रुपये की राशि दे चुके हैं। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर बतौर राज्यसभा सांसद अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं।  उनके कार्यकाल को लेकर कई तरह के सवाल भी उठे हैं ।

राज्यसभा में लगातार उनकी अनुपस्थिति को लेकर कई नेताओं ने सवाल दागे थे। हालांकि, सचिन ने कभी भी इन सवालों पर कोई टिप्पणी नहीं की। वहीं अभी हाल ही में जब सचिन राज्यसभा में अपना डेब्यू भाषण नहीं दे पाए थे क्योंकि सदन में विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा था। वहीं संसद में सवाल पूछने के अधिकार में सचिन का रिकॉर्ड रेखा से कही ज्यादा बेहतर है क्योंकि रेखा ने संसद में एक भी सवाल नहीं पूछा है, वहीं इसके एवज में सचिन ने संसद में 22 सवाल उठाए हैं। सचिन के इन सवालों के जवाब में केन्द्र सरकार की तरफ से योगा और स्पोर्ट्स को स्कूल सब्जेक्ट बनाने और स्पोर्ट्स को कंपल्सरी सब्जेक्ट के उनके सवालों का जवाब भी दिया गया।

Related posts

विवेक अग्निहोत्री को महंगा पढ़ा स्वरा पर ट्टीट करना, ब्लॉक हुआ ट्टीटर अकाउंट

mohini kushwaha

अमेरिका ने अलबामा जिहादी को प्रवेश से इनकार

bharatkhabar

दिल्ली-NCR में भूकंप के हल्के झटके

rituraj