Breaking News featured देश

सचिन तेंदुलकर को हुआ कोरोना, छत्तीसगढ़ से लौटे, घर पर रहेंगे क्वारंटीन

sachin tendulkar सचिन तेंदुलकर को हुआ कोरोना, छत्तीसगढ़ से लौटे, घर पर रहेंगे क्वारंटीन

मुंबई। भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। देश में जानलेवा कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। संक्रमण के ताजा मामले एक बार फिर डराने लगे हैं। सचिन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है।

सचिन ने ट्वीट करके बताया कि वह कोरोना से बचाव के लिए हर तरह की सावधानी बरत रहे थे, लेकिन वह आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

वहीं सचिन के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके पूरे परिवार का भी कोरोना टेस्ट कराया गया,जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में इंडिया लीजेंड्स को वर्ल्ड रोड सेफ्टी टी20 सीरीज का खिताब जिताया था। सचिन इस टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स के कप्तान थे। इस सीरीज का फाइनल मुकाबला 21 मार्च को इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया था। फाइनल मुकाबले में सचिन ने 30 रन बनाए थे।

टेस्ट और वनडे में 15 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं
सचिन ने भारत के लिए 463 वनडे मैचों में 44.03 की औसत से 18426 रन बनाए हैं। जबकि 200 टेस्ट मैचों में 53.79 की औसत से 15921 रन बनाए हैं।

Related posts

फेसबुक पर शिक्षकों को बताया एंटी नेशनल, कॉलेज ने किया निष्कासिक

lucknow bureua

संबित पात्रा का राहुल पर हमला, ‘विदेश में देश को कोसना, निराशा दर्शाता है’

Pradeep sharma

एंबुलेंस कर्मी ने की आत्महत्या की कोशिश,साथियों ने बचाया

Shailendra Singh