राजस्थान featured

भाजपा सरकार पर सचिन पायलट का तीखा हमला, चुनाव जीतने का फूंका मंत्र

0 5 भाजपा सरकार पर सचिन पायलट का तीखा हमला, चुनाव जीतने का फूंका मंत्र

नई दिल्ली।  राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति शुरू हो चुकी है। एक और जहां भारतीय जनता पार्टी अपने नए प्रदेशाध्यक्ष को खोजने की कवायद में व्यस्त है तो वहीं प्रदेश कांग्रेस अपने चुनावी बिगुल का शंखनाद कर चुकी है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट शुक्रवार को सरहदी बाड़मेर पहुंचे। पायलट ने यहां कार्यकर्ताओ में जोश का संचार करने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव जीतने का मंत्र भी फूंका।

 

राजस्थान चुनाव: BJP को हराने के लिए जिग्नेश मेवाणी का खास प्लान

 

0 5 भाजपा सरकार पर सचिन पायलट का तीखा हमला, चुनाव जीतने का फूंका मंत्र

 

 

भाजपा पर तीखे हमलें

बता दें कि सचिन पायलट मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाड़मेर के पचपदरा पहुंचे जहां पायलट के साथ राजस्थान कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल भी मौजूद रहे। पायलट ने जनता को संबोधित करते हुए भाजपा पर तीखे हमलें किये और भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जमकर कोसा।  पायलट ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का ब्लू प्रिंट तैयार है। कांग्रेस राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के अधूरे वादों को कटघरे के खड़ा करेगी।

 

युवा, किसान, व्यापारी और उधमी  को नहीं मिला कुछ

पायलट ने कहा कि युवा, किसान, व्यापारी और उधमी को इस सरकार से कुछ नहीं मिला। खनन घोटाले सरीखे मामलों को कांग्रेस ने खोला, लेकिन इस सरकार ने दोषी अधिकारियों को फील्ड पोस्टिंग दे दी। खान के पट्टे निरस्त कर दिए, लेकिन फिर भी मामले पर कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं किया। पायलट ने कहा कि कांग्रेस में कोई बिखराव नहीं है सभी एकजुट है। भाजपा के लोग बिखराव की अफवाह फैला रहे हैं क्योंकि उनके पास खुद का कोई काम दिखाने को नहीं है।

 

राजस्थान विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने राजस्थान चुनाव के लिए कसी कमर

 

मटका का प्याऊ से दिया जवाब

सरहदी बाड़मेर के पचपदरा में आयोजित इस सभा को पूर्व सांसद हरीश चौधरी समेत दर्जन भर के करीब वक्ताओं ने संबोधित किया। आयोजन में उमड़ी भीड़ और उप चुनाव के सकारात्मक परिणामों से कांग्रेस में उत्साह है। बता दे कि हाल ही में सचिन पायलट की ओर से पानी को लेकर मटका फोड़कर पर्दशन किया गया था जिसके जवाब में राजस्थान सीएम की ओर से पानी का प्याऊ लगाया गया था।

 

राजस्थान विधानसभा चुनाव, कौन बनेगा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष, इनके नाम की चर्चा

Related posts

मध्य प्रदेश के बैतूल में कार और बस के बीच जबरदस्त टक्कर, 11 लोगों की मौत

Rahul

केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को समय पर मिले-राज्यपाल

mahesh yadav

बरेली की बेटी के इस एल्बम ने मचाया धमाल, ‘दिलदार सांवरे’ सुनकर हुए मंत्रमुग्ध

Aditya Mishra