मनोरंजन

क्रिकेट ही नही फिल्मों में चला मास्टर ब्लास्टर का जादू

p1 3 क्रिकेट ही नही फिल्मों में चला मास्टर ब्लास्टर का जादू

मुंबई।  मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में 27.60 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसे फिल्मी कारोबार के जानकार बेहतर मान रहे हैं। शुक्रवार को पहले दिन फिल्म की धीमी शुरुआत हुई थी और कमाई आठ करोड़ के आसपास रही थी।

p1 3 क्रिकेट ही नही फिल्मों में चला मास्टर ब्लास्टर का जादू

शनिवार को इस कमाई में थोड़ी बेहतरी हुई और आंकड़ा नौ करोड़ से ज्यादा रहा। रविवार को फिल्म ने 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और कुल कमाई 27 करोड़ से ज्यादा की हो गई। इन आंकड़ों में देशभर से हिंदी के अलावा अंग्रेजी, मराठी और तमिल, तेलुगू में डब वर्जन की कमाई भी शामिल है।

मिली जानकारी के मुताबिक, भाषा के हिसाब के बात करें, तो हिंदी में इसकी कमाई 21 करोड़ के आसपास रही, जबकि बाकी छह करोड़ रुपये दूसरी भाषाओं के डब वर्जन से आए।

जानकारों का मानना है कि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक ओर ‘बाहुबली-2’ की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, तो दूसरी ओर ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ जैसी रोमांटिक फिल्म भी इसे टक्कर दे रही है। मौजूदा आंकड़ों को देखते हुए माना जा रहा है कि ये फिल्म पहले सप्ताह में 40 करोड़ के आसपास का कारोबार करेगी।

Related posts

सेट पर कंगना और करण में दिखी दोस्ती, जैसे हटा कैमरा……

Vijay Shrer

जन्मदिन विशेषः विद्या के डर्टी किरदार ने उन्हें बना दिया सबकी फेवरेट

Vijay Shrer

बिग बॉस-12 की ये है हाइएस्ट Paid जोड़ी, इस दिन शो होगा ऑन एयर

mohini kushwaha