Breaking News featured देश

अगस्ता वेस्टलैंड : पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को मिली जमानत

sp tyagi अगस्ता वेस्टलैंड : पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को मिली जमानत

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में भारतीय वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को जमानत पर पटियाला कोर्ट ने रिहा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक त्यागी को 2 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है। इसके साथ ही एनसीआर छोड़ने से पहले उन्हें कोर्ट से परमीशन लेनी होगी। वहीं जूली त्यागी और गौतम खेतान की जमानत पर सुनवाई 4 जनवरी को होगी।

sp-tyagi

भारतीय वायुसेना के प्रमुख एसपी त्यागी को चार दिनों के सीबीआई कस्टडी में भेजा गया था जिस पर आज कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए जमानत दी है। जबकि अन्य लोगों की जमानत पर फैसला कुछ दिन बाद होगा।

गौरतलब है कि किसी भी वायुसेना अध्यक्ष के खिलाफ पहली बार ऐसा हुआ है जब उसे रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई का कहना था किउनके खिलाफ रिश्वत की लेन देन के ठोस सबूत मिले हैं जिसके आधार पर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है। बता दें कि पूर्व वायुसेना प्रमुख पर रिश्वत लेकर 3600 करोड़ के हेलीकॉप्टर डील करने का आरोप लगा है, जिसको लेकर सीबीआई ने दिल्ली से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

sp-tyagi1

जानिए क्या है मामला?

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत देश के तमाम वीवीआईपी लोगों के इस्तेमाल करने के लिए फरवरी 2010 में अगस्ता वेस्टलैंड 101 हेलीकॉप्टरों का समझौता हुआ था। भारत सरकार और इटली की रक्षा कंपनी फिनमैकानिक के बीच हुआ। प्रतिस्पर्धा में सिर्कोस्की एस-92 सुपरहॉक भी शामिल था, लेकिन अंतिम बाजी अगस्ता वेस्टलैंड ने मारी थी। यह पूरा समझौता 3,546 करोड़ रुपए का था।

12 हेलीकॉप्टरों की सप्लाई में से 3 तो इटली से हो गई लेकिन बाकि बचे 9 हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी पर रोक लग गई, जिसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने इस सौदे की सीबीआई जांच के आदेश दिए। जांच रिपोर्ट आने के बाद इटली में फिनमैकानिका कंपनी के सीईओ को गिरफ्तार किया गया। फिनमैकानिका के सीईओ पर आरोप है कि उसने बिचौलिए की मदद ली और उन्हें 50 यूरो दिए। इस रकम का बंटवारा इटली सहित भारत में हुआ जिसमें एपपी त्यागी सहित , संजीव त्यागी और गौरव खेतान का नाम सामने आया।

Related posts

मैनपुरीः30 नवंबर को अज्ञात महिला की हत्या का खुलासा, पिता पर लगा आरोप

mahesh yadav

लखीमपुर हिंसा: पुलिस के बुलावे पर भी बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे आशीष मिश्रा, पुलिस करती रही इंतजार

Saurabh

सीएम रावत ने फोन कर कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक लिया

Shubham Gupta