खेल

रूस के खिलाड़ियों पर आईओसी पैनल लेगा अंतिम फैसला

russian rio team रूस के खिलाड़ियों पर आईओसी पैनल लेगा अंतिम फैसला

रियो डी जेनेरियो, 1 अगस्त (आईएएनएस)| रूस के खिलाड़ियों की पांच अगस्त से शुरू होने वाले रियो ओलम्पिक-2016 में हिस्सेदारी पर अंतिम फैसला लेने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने तीन सदस्यीय दल का गठन किया है। इसकी घोषणा शनिवार को की गई।

russian rio team

इस पैनल में आईओसी एथलीट कमीशन की अध्यक्ष जर्मनी की क्लाउडिया बोकेल, आईओसी स्वास्थ्य कमीशन के अध्यक्ष तुर्की के युगर इर्डेनेर और स्पेन के जुआन एंटोनिओ सामारांच शामिल हैं। जुआन 1980 से 2001 तक आईओसी के प्रमुख रह चुके हैं।

आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने 24 जुलाई को रूस के खिलाड़ियों पर ओलम्पिक में हिस्सा लेने पर बैठक बुलाई थी। बैठक में आईओसी की कार्यकारी समिति ने रूस के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध न लगाते हुए हर खेल की संघ को इस पर फैसला लेने को कहा था।

आईओसी के प्रवक्ता मार्क एडम्स ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह तिकड़ी खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) द्वारा दी गई स्वतंत्र सलाह को आधार मान अपना फैसला सुनाएगी।एडम्स ने कहा, “यह जरूरी है कि आईओसी स्वतंत्र सलाह पर अपना अंतिम फैसला ले।”

उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया शुक्रवार तक समाप्त हो जाएगी। इसी दिन ओलम्पिक खेलों की शुरुआत हो रही है।

 

Related posts

नोएडा के डीएम सुहास के बैडमिंटन रैकेट को बनाएं अपना, अभी यहां पर करें LOGIN

Saurabh

निदास ट्रॉफी: फाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे श्रीलंका-बांग्लदेश

lucknow bureua

WPL 2023: आज वीमेंस प्रीमियर लीग का आगाज, मुंबई इंडियंस-गुजरात जायंट्स के बीच होगा पहला मैच

Rahul