featured दुनिया

मॉस्को में रूसी संघीय सुरक्षा ने आतंकी को किया ढे़र..

पाकिस्तान:चुनावी रैली के दौरान हुआ आत्मघाती हमला,पूर्व प्रांतीय मंत्री की हुई मौत

एफएसबी ने आंतरिक मंत्रालय और जांच समिति के साथ मिलकर एक आतंकवादी संगठन के एक सदस्य की गतिविधियों को नाकाम कर दिया है, जिन्होंने मॉस्को में सामूहिक समारोहों में एक जगह पर एक आतंकवादी हमले की योजना बनाई थी, “एफएसबी ने इसकी जानाकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

russia 1 2 मॉस्को में रूसी संघीय सुरक्षा ने आतंकी को किया ढे़र..
हिरासत के दौरान आतंकी ने कानून प्रवर्तन एजेंटों पर गोलियां चलाई। जिसके बाद आतंकवादी को मार दिया गया।, एफएसबी ने कहा कि साइट पर एक हमला राइफल, दो एफ -1 ग्रेनेड और एक आरजीडी ग्रेनेड मिले हैं।

एफएसबी के अनुसार, आतंकवादी मध्य एशियाई देश का नागरिक था, उसने रूसी राजधानी में एक अपार्टमेंट किराए पर लिया था। मॉस्को क्षेत्र में एफएसबी द्वारा हिरासत में लिया गया उसका भाई रूस में प्रतिबंधित एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन की गतिविधियों में संलिप्तत है।

Credit:- Sputnik News Russia

Related posts

गोरखपुर: जनता दरबार में सीएम योगी ने SSP को फटकारा, वजह चौंका देगी आपको

Shailendra Singh

उरी हमले में घायल जवान ने ली आखिरी सांसें, शहीदों की संख्या बढ़कर 19

Rahul srivastava

कुछ सेकेण्ड भी मेट्रो के फ्लोर पर बैठना जेब पर पड़ेगा भारी

shipra saxena