Breaking News featured Uncategorized दुनिया

दस सालों तक भारत को हमलावर पनडुब्बी देगा रूस, करार से पाकिस्तान की उड़ी नींद

india russia modi putin दस सालों तक भारत को हमलावर पनडुब्बी देगा रूस, करार से पाकिस्तान की उड़ी नींद

एजेंसी, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के रिश्तों की तनातनी के बीच भारत ने रूस के साथ एक बड़ा समझौता किया है. भारत ने 10 साल की अवधि के लिए भारतीय नौसेना के लिए परमाणु क्षमता से संपन्न हमलावर पनडुब्बी पट्टे पर लेने के लिए रूस के साथ तीन अरब डॉलर का समझौता किया. सैन्य सूत्रों ने यह जानकारी दी। जाहिर है कि भारत और रूस के बीच हुए इस समझौते से पाकिस्तान की टेंशन में इजाफा देखने को मिलेगी।

दोनों देशों ने कई महीनों तक कीमतों और समझौते के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत करने के बाद इस अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किये. सूत्रों ने बताया कि इस समझौते के तहत रूस अकुला वर्ग के पनडुब्बी को भारतीय नौसेना को 2025 तक सौंपेगा. उन्होंने बताया कि अकुला वर्ग पंडुब्बी को चक्र III नाम दिया गया है. यह भारतीय नौसेना को पट्टे पर दी जाने वाली तीसरी रूसी पनडुब्बी होगी. रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता से जब इस समझौते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इनकार कर दिया।

India-Russia

पहली रूसी परमाणु संचालित पनडुब्बी आईएनएस चक्र को तीन साल की लीज पर 1988 में लिया गया था. दूसरी आईएनएस चक्र को लीज पर दस सालों की अवधि के लिए 2012 में हासिल किया गया था. सूत्रों ने बताया कि चक्र II की लीज 2022 में समाप्त होगी और भारत लीज को बढ़ाने की ओर देख रहा है।

Related posts

पंजाब सरकार में कैबिनेट विस्तार, सरकार से खफा हुई कई विधायक

lucknow bureua

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की नीतीश कुमार को नसीहत, ‘NDA के साथियों काम शुरू करो, नहीं तो तेजस्वी तैयार है’

rituraj

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती, दो दिनों से था बुखार, डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी

Saurabh