featured उत्तराखंड

 Russia-Ukraine War: रूसी सेना ने स्कूल और सांस्कृतिक केंद्र पर किया हवाई हमला, 21 लोगों की मौत

lYfndWOD  Russia-Ukraine War: रूसी सेना ने स्कूल और सांस्कृतिक केंद्र पर किया हवाई हमला, 21 लोगों की मौत

 Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 22वें दिन भी जंग जारी है। इस युद्ध में रूस आए दिन यूक्रेन पर और अधिक हमलावर होता जा रहा है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी सेना के हमले में गुरुवार को पूर्वी यूक्रेन के एक शहर में कम से कम 21 लोग मारे गए हैं। साथ ही 25 लोग घायल हो गए।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार तड़के रूसी सेना ने खारकीव शहर के पास मेरेफा नामक शहर में एक स्कूल और एक सांस्कृतिक केंद्र पर हवाई हमला कर दिया। इस हमले में कम से कम 21 लोगों के मरने की सूचना है। जबकि 25 लोग घायल हो गए। इन घायलों में से 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यूक्रेन के तीन बड़े शहरों पर हमला

रूसी हमले (Russia Attack) ने लगभग पूरे यूक्रेन को तबाह कर दिया है। रूसी रॉकेट औऱ मिसाइल के हमलों ने यूक्रेन के प्रमुख शहरों को मलबे के ढेर में तब्दिल कर दिया गया है। यूक्रेनी अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रूस ने यूक्रेन के तीन बड़े शहरों, राजधानी कीव, खारकीव और मारियूपोल में जबरदस्त बमबारी की है।

यूक्रेन में अब तक 108 बच्चों की मौत

यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर खारकीव शुरू से ही जबरदस्त रूसी हमले झेल रहा है। अब तक ये शहर तकरीबन तबाह हो चुका है, फिर भी इसपर रूसी हमला जारी है। वहीं, मारियूपोल के डिप्टी मेयर ने कहा कि रूसी हमले के कारण 80 से 90 प्रतिशत तक शहर का हिस्सा तबाह हो चुका है। यूक्रेन के अनुसार, अबतक इस जंग में 108 बच्चों की मौत हो चुकी है।

Related posts

130 बीवियों का शौहर और 203 बच्चों का बाप, मरते-मरते कई औरतों को प्रेगेंन्ट कर गया ये मौलाना

Shailendra Singh

मोदी योगी के द्वारा चलाए जा रहे गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं पात्र लोगों के घर तक पहुंचाएं: सुनील भराला

Rani Naqvi

बंगाल: सिंगूर में संग्राम, शाह ने किया मेगा रोड शो

pratiyush chaubey