featured दुनिया

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन की जंग का 53वां दिन, रूसी हमले में मारियुपोल समेत कई शहरों में दिखा तबाही का मंजर

3500 Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन की जंग का 53वां दिन, रूसी हमले में मारियुपोल समेत कई शहरों में दिखा तबाही का मंजर

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग अब 53वें दिन में पहुंच गई है। दोनों सेनाओं की ओर से गोलीबारी अभी भी जारी है। कीव से सैनिकों को वापस लेने के बाद रूस अब ज्यादा आक्रामक नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें :-

उत्तराखंड: माहरा आज संभालेंगे प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान, राजीव भवन में भव्य स्वागत समारोह आयोजित

इन शहरों पर भारी बमबारी
मैरियूपोल, दोनेत्स्क, लुहांस्क जैसे शहरों पर भारी बमबारी की जा रही है। मैरियूपोल का तो सबसे ज्यादा बुरा हाल है। इस शहर पर कब्जा करने के लिए रूस ने यहां पर सारी ताकत झोंक दी है, वहीं इरपिन शहर में भी काफी नुकसान हुआ है।

रूसी हमलों में यूक्रेन की चार ऊंची इमरतों में लगी आग
रूसी की ओर से यूक्रेन के सेवरोदनेत्स्क पर किए गए हमलों में चार गगनचुंबी इमारतों में आग लग गई। लुहांस्क के गवर्नर ने बताया कि, रूस की ओर से यहां रात भर मिसाइल हमला किया गया।

रूसी सेना से बचाने के लिए भारी हथियार उपलब्ध कराने की अपील की: जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि मारियुपोल में स्थिति “अमानवीय” है। जेलेंस्की ने एक बार फिर अपने सहयोगी देशों से शहर को रूसी सेना से बचाने के लिए भारी हथियार उपलब्ध कराने की अपील की।

उन्होंने अन्य देशों के नेताओं से जितनी जल्दी हो सके हथियार उपलब्ध कराने या शांति की दिशा में रूस को आगे की बातचीत के लिए मजबूर करने के लिए हस्तक्षेप करने पर जोर दिया।

पूरे यूक्रेन में एयर अलर्ट
रूस की ओर से हवाई हमले की आशंका के बीच पूरे यूक्रेन में एयर अलर्ट जारी किया गया है। खबरों के मुताबिक, लोगों ने नजदीकी शेल्टर में जाने के लिए कहा गया है। यहां कभी भी हवाई हमले शुरू हो सकते हैं।

Related posts

जानिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है कितनी दौलत

bharatkhabar

बाबा राम रहीम पर फैसला आने से पहले हाई अलर्ट, समर्थकों ने जुटाए हथियार

Pradeep sharma

‘…भाजपा सरकार के दिन हैं बचे चार’

Shailendra Singh