दुनिया

रूस के युद्धविमानों ने सीरिया में मिसाइलें दागी

Missile 01 रूस के युद्धविमानों ने सीरिया में मिसाइलें दागी

मॉस्को। भूमध्यसागर में रूस के काले सागर बैड़े की मिसाइल पोतों ने सीरिया में आतंकवादियों के ठिकानों पर तीन क्रूज मिसाइलों से हमला किया।

Missile-01-600x415

रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इन हमलों में आतंकवादियों का एक कमांड पोस्ट नष्ट हो गया। इसके साथ ही मोर्टार एवं गोला बारूद का कारखाना और अलेप्पो में बड़े हथियारों का भंडारगृह भी नष्ट हो गया।

बयान के मुताबिक, नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिसाइलों को निर्जन क्षेत्रों में छोड़ा गया। रूसी नौसेना पहलेी भी कैस्पियन सागर में जहाजों और भूमध्य सागर से पनडुब्बी से सीरिया में आतंकवादियों के ठिकानों पर क्रूस मिसाइलें बरसा चुकी है।

Related posts

श्रीलंका: बाढ़-भूस्खलन से 41 की मौत, बचाव अभियान जारी

bharatkhabar

कश्मीर हमारा मामला है, अमेरिका-चीन अपना काम करें- CM महबूबा मुफ्ती

Pradeep sharma