featured खेल

रूस में फुटबॉल विश्वकप 28 दिन तक चलने वाले इवेंट में 11 शहर के 12 स्टेडियम में 64 मुकाबले शुरू होने वाले

rusia footboall रूस में फुटबॉल विश्वकप 28 दिन तक चलने वाले इवेंट में 11 शहर के 12 स्टेडियम में 64 मुकाबले शुरू होने वाले

मॉस्को। रूस में फुटबॉल विश्वकप गुरुवार से शुरू हो रहा है। 28 दिन तक चलने वाले इस इवेंट में 11 शहर के 12 स्टेडियम में 64 मुकाबले होंगे। पहला मैच आज रात 8:30 बजे मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच खेला जाएगा। आज तक कोई भी मेजबान देश उद्घाटन मैच नहीं हारा है। यह मुकाबला मॉस्को के लुझनिकी स्टेडियम में होगा। इससे पहले इसी स्टेडियम में उद्घाटन समारोह होगा। 80 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में 500 कलाकार प्रस्तुति देंगे। ओपनिंग सेरेमनी में ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले शामिल नहीं हो सकेंगे। उनकी सेहत ठीक नहीं है। हालांकि, उन्हीं के हमवतन रोनाल्डो यहां मौजूद रहेंगे।

 

rusia footboall रूस में फुटबॉल विश्वकप 28 दिन तक चलने वाले इवेंट में 11 शहर के 12 स्टेडियम में 64 मुकाबले शुरू होने वाले

 

पॉप स्टार रॉबी विलियम्स देंगे प्रस्तुति

बता दें कि उद्घाटन समारोह में इंग्लैंड के पॉप स्टार रॉबी विलियम्स और स्पेन के ओपेरा सिंगर प्लासिडो डोमिगो आकर्षण का केंद्र होंगे। इनके अलावा सिंगर जुआन डिएगो फ्लोरेज और रूसी ओपेरा सिंगर गरीफुल्लिना भी अपनी प्रस्तुति देंगे। यहां सुरक्षा के लिए 30 हजार जवानों को तैनात किया गया है। लड़ाकू विमानों की टुकड़ी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार रहेगी।

8 ग्रुप में बांटी गईं 32 टीमें

वहीं वर्ल्ड कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन्हें 4- 4 के 8 ग्रुपों में बांटा गया है। हर ग्रुप से 2-2 टीमें नॉकआउट दौर में पहुंचेंगी। आइसलैंड और पनामा विश्व कप में अपना डेब्यू कर रहे हैं। पहली बार विश्व कप वीडियो रेफरल प्रणाली को अपनाया जा रहा है। विश्वकप इतिहास में आज तक कोई भी मेजबान देश उद्घाटन मैच नहीं हारा है। सोवियत संघ का हिस्सा रहने के दौरान रूस ने 1970 में मैक्सिको में हुए विश्वकप का उद्घाटन मैच खेला था। ये मैच ड्रॉ रहा था। रूस:1966 में रूस की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। हालांकि, इसके बाद टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता गया। 2006, 2010 में रूस विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई थी और 2014 में टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। रूस ने 2002 से विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीता है।

साथ ही सऊदी अरब: टीम 2010 और 2014 में विश्व कप में जगह नहीं बना पाई थी। सऊदी अरब का इस टूर्नामेंट में सबसे बेहतर प्रदर्शन 1994 में था, जब टीम प्री-क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंची थी। फिलहाल, सऊदी अरब 1998 से इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई है। रूसःइगोर एकिनफीव, मारियो, फर्नांडीज, फेडोर कुद्रेयाशोव, सर्जेई इग्नशविच, यूरी जिरकोव, रोमन जोबनिन, डालेर कुजयायेव, एलन डाजगोव, एलेक्सांद्रे सेमडोव, एलेक्सांद्रे गोलोविन, फेडोर समोलोव। सऊदी अरबःअब्दुल्ला अल-मयूफ, ओसामा हवसावी, उमर हवसावी, यासिर अल-शाहरानी, मोहम्मद अल-बारिक, अब्दुल्ला ओटिफ, सलमान अल-फराज, याहया अल शिहरी, तौसिर अल-जासिम, सलेम अल-दोसारी, फहाद अल-मोलाद।

Related posts

Jammu Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर में कांपी धरती, 5.2 मापी गई तीव्रता

Rahul

मदरसों के ड्रेस कोड पर सपा नेता आजम खान का तंज कहा, योगी जींस पैंट पहने तो फिर देखेगें ?

Ankit Tripathi

संस्कृति मंत्रालय साफ करें कि ताजमहल मकबरा है या शिव मंदिर: सूचना आयोग

Rani Naqvi