बिज़नेस Breaking News राज्य

शेयर बाजारों में रुपया 19 पैसे मजबूत, डॉलर के मुकाबले 71.59 पर पहुंची कीमत

share market शेयर बाजारों में रुपया 19 पैसे मजबूत, डॉलर के मुकाबले 71.59 पर पहुंची कीमत

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती तथा अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी से आज रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ 71.59 प्रति डॉलर पर खुला। फॉरेक्स कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका और चीन के वार्ताकारों के बीच रचनात्मक बातचीत से बाजार के प्रतिभागी उत्साहित हैं।

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 71.67 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में यह और मजबूत हुआ और 19 पैसे की बढ़त के साथ 71.59 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। शुक्रवार को रुपया 71.78 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बड़े हिटरों से भरपूर विंडीज की टीम अफगानी गेंदबाजों के सामने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। शाई होप ने टीम के लिए 46 गेंदों पर 54 रन संघर्ष किया लेकिन वह अकेले लड़ाके साबित हुए। उनकी पारी में तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा।

मुजीब उर-रहमान ने लेंडल सिमंस (7) को 13 के कुल स्कोर पर आउट कर विंडीज को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी। यहां से अफगानिस्तान ने लगातार विकेट लेने जारी रखे। होप ने हालांकि बीच में एक छोर संभाले रखते हुए टीम की उम्मीदों को किसी तरह बनाए रखा था लेकिन दूसरे छोर से साथ न मिलने के कारण वह भी कुछ नहीं कर पाए। 19वें ओवर की पहली गेंद पर गुलबदीन नैब ने उन्हें पवेलियन भेज विंडीज को छठा झटका दिया।

होप के बाद सलामी बल्लेबाज इविन लुइस टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे जिन्होंने 24 रनों का योगदान दिया। कप्तान केरन पोलार्ड ने 11 रन बनाए। पोलार्ड को नवीन ने अपना शिकार बनाया। इससे पहले, अफगानिस्तान ने सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबज के 52 गेंदों पर 79 रन बनाए। असगर अफगान ने 20 गेंदों पर 24 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के दम पर भी मेजबान टीम सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

Related posts

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की ट्रेनिंग शुरू

sushil kumar

राज्यपाल टंडन ने एमपी नगरपालिका संशोधन विधेयक को मंजूरी दी

Trinath Mishra

कोरोना वायरस की वजह से लगातार दूसरे दिन भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली

Shubham Gupta