featured देश बिज़नेस राज्य

डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, निफ्टी 28 अंक टूटा

money डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, निफ्टी 28 अंक टूटा

नई दिल्ली: सोमवार को रुपये में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 45 पैसे की गिरकर 72.18 पर खुला। वहीं शेयर बाजार में भी गिरावट का दौर जारी रहा और सेंसेक्स 100 अंक लुढ़क कर कारोबार करते हुए देखा गया।

money डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, निफ्टी 28 अंक टूटा

रुपये में गिरावट की वजह

क्रूड ऑयल में तेजी से डॉलर में मजबूती और रुपए में दबाव देखने को मिला है। वहीं बीते दिनों में अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर, तुर्की और अर्जेंटीना में करेंसी संकट ने रुपये की कमर तोड़ दी है।

रुपया 9.5 फीसदी तक फिसल गया है

पिछले छह महीने में रुपया 9.5 फीसदी तक फिसल गया है। जबकि पिछले कारोबारी दिन रुपया 71.73 के स्तर पर बंद हुआ था। केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया अनुसार डॉलर के मुकाबले आज 71.56 से 72.34 की रेंज में ट्रेड कर सकता है।

निफ्टी भी 28 अंक टूटा

सेंसेक्स 101 अंक की गिरावट के साथ 38,288 के स्तर पर और निफ्टी 28 अंक  गिरकर 11,562 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मिडकैप शेयरों में भी हल्की दबाव नजर आ रहा है जबकि स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट आई है।

दिग्गज शेयरों में यस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडियाबुल्स हाउसिंग, पावर ग्रिड, हीरो मोटो, कोटक महिंद्रा बैंक और ओएनजीसी 2-1.25 फीसदी तक लुढ़के हैं। मिडकैप शेयरों में अदानी एंटरप्राइजेज, एलएंडटी फाइनेंस, हैवेल्स, चोलामंडलम और यूबीएल 2.5-1.25 फीसदी तक गिरे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट, ऑलसेक टेक, मोहोता इंडस्ट्रीज, मैक्नली भारत और प्रीमियर एक्सप्लोसिव 9.2-3.8 फीसदी तक टूटे हैं।

Related posts

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले भाजपा ने बुलाई संसदीय बैठक

shipra saxena

मध्यप्रदेश: नहाने के बाद तुरंत तौलिया न मिलने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट, पति पर मामला दर्ज

Rahul

बांग्लादेश में कट्टरपंथियों के निशाने पर हिंदू, इस्कॉन मंदिर पर किया गया हमला

Rahul