बिज़नेस

डॉलर की ‘नोट पर चोट’, छुआ अब तक का सबसे निचला स्तर

dolar rupey डॉलर की 'नोट पर चोट', छुआ अब तक का सबसे निचला स्तर

नई दिल्ली। सरकार के नोट बैन के फैसले के बाद से लगातार शेयर बाजार में हलचल जारी है। वहीं गुरुवार को रुपए में डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के साथ ही रुपया 68.73 स्तर तक पहुंच गया। ऐसा कहा जा रहा है कि रुपए का ये स्तर 28 अगस्त के बाद से अब तक का सबसे निचला स्तर है। जानकारों का कहना है कि भारतीय मुद्रा में आई गिरावट की मुख्य वजह डॉलर इंडेक्स में आई तेजी है।

dolar_rupey

भारत में करंसी बैन और अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के चलते रुपया 2. 5 फीसदी तक टूट चुका है। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय बाजारों से विदेशी निवेशक अब तक 22,000 करोड़ रुपए की राशि निकाल चुके है क्योंकि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अमेरिका में ब्याज दर बढ़ सकती है। ऐसे में लोगों के धन की निकासी बढ़ गई है। कहा जा रहा है कि अगर डॉलर में ऐसा ही उछाल बरकरार रहा तो भारतीय मुद्रा 70 का निचला स्तर छू सकती है यानि कि डॉलर के मजबूत होने का सीधा असर रुपए पर पड़ेगा।

डॉलर की मजबूती का एक और कारण भी हो सकता है। ऐसा कहा जा रहा है वैश्विक तेल कंपनियों में डॉलर की मांग बढ़ गई है जो कि डॉलर की मजबूती की वजह हो सकती है। इसके साथ ही अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जॉब्स को बढ़ाने के ऐलान के बाद से निवेशक अमेरिकी इकॉनॉमी की तरफ आकर्षित हुए है।

Related posts

इनकम टैक्स के नए नियम कहीं आपकी जेब पर तो नहीं पड़ेंगे भारी!

Anuradha Singh

ओला-उबर की देशव्यापी हड़ताल, ड्राइवरों ने लगाए कंपनियों पर आरोप

lucknow bureua

RBI-Govt. विवादः रघुराम राजन बोले सीट बेल्ट की तरह हैं केंद्रीय बैंक

mahesh yadav