खेल featured

महिला एशिया कप टी-20 में बांग्ला देश की जीत, रूमाना को मिला, ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

harman hreet महिला एशिया कप टी-20 में बांग्ला देश की जीत, रूमाना को मिला, ‘प्लेयर ऑफ द मैच'

महिला एशिया कप टी-20 में 6 जून को बांग्ला देश की प्लेयर रूमाना अहमद ने धमाके दार ऑलराउंडर प्रदर्शन से  21 रन देकर 3 तीन विकेट लिए। वहीं बल्लेबाजी करने उतरीं तो नाबाद 42 रनों का योगदान देकर बांग्ला देश को ऐतिहासिक जीत दिलाई है। बता दें कि रूमाना ने अपने  ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश की महिला एशिया कप टी-20 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को सात विकेट से करारी हार दी। गौरतलब है कि  बांग्लादेश की टी-20 में भारत के खिलाफ पहली जीत है। वहीं भारत की एशिया कप में 2012 के बाद से पहली हार है।

 

harman hreet महिला एशिया कप टी-20 में बांग्ला देश की जीत, रूमाना को मिला, ‘प्लेयर ऑफ द मैच'

बांग्लादेश महिला टीम की प्रतियोगिता में दूसरी जीत है।

बांग्लादेश की टी20 प्रतियोगिता में बड़ी टीमों के खिलाफ लगातार दूसरी जीत है, इससे पहले सोमवार को बड़ी टीमों में शुमार पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर हराकर शानदार जीत दर्ज की थी। हलाकि भारत ने एशिया कप में थाईलैंड और मलेशिया पर दो धमाकेदार जीत दर्ज की हैष लेकिन इसके बाद   भारतीय टीम का जीत का सिलसिला बांग्ला देशी खिलाड़ियों ने रोक दिया।

महिला एशिया कप : भारतीय टीम फाइनल में पहुंची, चीन से अगला मुकाबला

बांग्लादेशी महिला टीम की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 141 रनों का लक्ष्य रखा। 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्ला देशी टीम ने 19.4 ओवर में हासिल कर लिया। भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान के तीन मैचों में चार अंक है, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर भारत आगे है। बांग्लादेश की फरजाना हक (46 गेंद में नाबाद 52 रन) की शानदार पारी खेली और रूमाना अहमद (34 गेंद में नाबाद 42 रन) ने चौथे विकेट की नाबाद साझेदारी में 93 रन बनाए। बांग्लादेशी महिला टीम की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह सबसे बड़ी जीत है।

महिला एशिया हॉकी कप : भारत ने चटाई सिंगापुर को धूल, 10-0 से दी मात

रूमाना का ऑलराउंडर प्रदर्शन

रूमाना को उसके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना है।जादूई गंदबाजी से  रुमाना ने चार ओवर में मात्र 21 रन खर्च करके 3 विकेट लिए। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (37 गेंद में 42 रन) को छोड़कर कोई प्लेयर अच्छी और जिताऊ पारी नहीं खेल सका। दीप्ति शर्मा ने हरमन प्रीत कौर के साथ साझेदारी में  (28 गेंद में 32 रन) की पारी खेली। लेकिन दौनों ने इसके लिए सात ओवर खेले। दोनों के आउट होने के बाद भारतीय टीम सिर्फ 22 रन ही बना पायी। लेग स्पिनर रूमाना ने हरमनप्रीत, दीप्ति और अनुजा पाटिल का विकेट लिया। बांग्लादेश की शुरुआत खास नहीं रही बागला देश ने आठ ओवर में तीन विकेट 49 रन पर गवां दिए थे। इसके बाद फरजाना ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया और रूमाना ने छह चौके लगाकर बांगलादेश को ऐतिहासिक जीत दिलाई।और वह पॉइंट्स टेबल में चार अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। भारत ने इससे पहले अपने दो मैचो में एकतरफा जीत हांसिल की थी।टूर्नामेंट में भारत अब अपने अगले मुकाबले मेंगुरूवार को श्रीलंका से और बांग्लादेश भी इसी दिन थाईलैंड से खेलेगी। दिन के अन्य मैचों में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 23 रन से जबकि थाईलैंड ने मलेशिया को नौ विकेट हराया।

Related posts

पीएम मोदी साल नए साल पर करेंगे आशा इंडिया के विजेताओं का ऐलान, लाइट हाउस प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला

Aman Sharma

पटरी से उतरे रानीखेत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे, ड्राइवर ने बचाई यात्रियों की जान

shipra saxena

वसीम रिजवी के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानिए क्‍या है मामला

Shailendra Singh