featured यूपी राज्य

यूपी में चुनावी गीत पर मचा बवाल! ‘यूपी में सब बा’ गाने के जवाब में नेहा राठौर गाया ‘यूपी में का बा’?

Screenshot 2022 01 18 120327 यूपी में चुनावी गीत पर मचा बवाल! 'यूपी में सब बा' गाने के जवाब में नेहा राठौर गाया 'यूपी में का बा'?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ-साथ प्रदेश में सियासी माहौल भी गर्म होता जा रहा है। और अब इस सियासी रण में भोजपुरी ट्रेंड की भी एंट्री हो गई है। भोजपुरी गानों के जरिए प्रदेश में राजनीति की जा रही है। 

आपको बता दें कुछ दिनों पहले भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्म जगत के सुपरस्टार रवि किशन के ‘यूपी में सब बा’ गाने को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिलीज किया था। उसके बाद इसके जवाब में भोजपुरी गायका नेहा सिंह राठौर ने ‘यूपी में का बा’ गाना रिलीज करके प्रदेश में सत्तासीन योगी सरकार पर हमला बोल दिया है। 

नेहा सिंह राठौर ने अपना यह गाना रवि किशन के ‘यूपी में सब बा’ गाना आने के एक दिन बाद रिलीज किया। नेहा सिंह राठौर ने इस गाने के माध्यम से प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए लखीमपुर खीरी हिंसा, हाथरस कांड जैसी कई घटनाओं का जिक्र किया है और इस गाने को अपने यूट्यूब और ट्विटर पर शेयर किया है। 

रवि किशन का गीत ‘यूपी में सब बा’

भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्म जगत के सुपरस्टार रवि किशन के इस गाने का ट्रेजर और पोस्टर से पहले ही सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ था। 

गाने के माध्यम से रवि किशन ने योगी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया है “जे कब्बो ना रहल अब बा, यूपी में सब बा।’ गीत में गोरखपुर एम्स, पूर्वांचल एक्सप्रेस, अयोध्या राम मंदिर, काशी कॉरिडोर जैसी उपलब्धियों का बखान करते हुए। रवि किशन ने योगी सरकार द्वारा गरीब कल्याण के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का जिक्र कर किया है। 

नेहा सिंह राठौर का गीत “यूपी में का बा”

रवि किशन के गाने की रिलीज होने के कुछ घंटों बाद भोजपुरी गायक नेहा सिंह ठाकुर ने यूपी में का बा गाना रिलीज किया। इसे रविवार सुबह अपलोड किया गया। इस गाने में नेहा राठौर नेहा सिंह राठौर कहती हैं कि “”कोरोना से लाखन मर गईल ले, लाशन से गंगा भर गईल बे, कफन नोचत कुकुर बिलार बा, अई बाबा, यूपी में का बा” गीत में नेहा ने लखीमपुर कांड, हाथरस कांड जैसी घटनाओं का जिक्र किया है। गीत के अंत में नेहा सिंह राठौर ने रवि क्वेश्चन के फेमस डायलॉग ‘जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा’ बोल के इस गाने को समाप्त किया।

Related posts

मेगास्टार अमिताभ बच्चन बने दादा साहब फाल्के अवार्ड विजेता, प्रकाश जावड़ेकर ने दी बधाई

Trinath Mishra

आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत, पीड़ित परिवारों को मिलेंगे चार लाख रुपए

Shailendra Singh

लॉकडाउन के दौरान संयम से रहना: पीआरएसआई देहरादून चैप्टर

Rani Naqvi