नई दिल्ली। राज्यसभा में गुरुवार को गैर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों के सदस्यों ने केंद्र सरकार पर विभिन्न कार्यक्रमों के लिए धन आवंटित न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही कई बार बाधित हुई। समाजवादी पार्टी (सपा) नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश के लिए राशि जारी करने का आश्वासन नहीं देती, सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी जाएगी।
रामगोपाल ने कहा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और अन्य मंत्रियों ने इस संबंध में कई बार केंद्र सरकार को पत्र लिखा। इसके बावजूद केंद्र द्वारा उत्तर प्रदेश को जो हिस्सा मिलना चाहिए, वह नहीं दिया गया। सरकार पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रही है।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने बाढ़ राहत, ओलावृष्टि के कारण फसलों की बर्बादी, अल्पसंख्यकों और अनुसूचित जातियों के लिए छात्रवृत्ति और सड़कें बनाने के लिए राशि जारी नहीं की। उन्होंने कहा, “अगर प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार होती तो वे राशि जारी करते या नहीं। जब तक वे अगले कुछ दिनों के अंदर राशि जारी करने का आश्वासन नहीं देते, हम सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे।”
इसके बाद सपा सदस्य सभापति के आसन के निकट एकत्र हो गए। जनता दल (युनाइटेड) के शरद यादव भी इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल हो गए और कहा कि बिहार के साथ भी इसी तरह का व्यवहार हो रहा है। जद (यू) के अली अनवर अंसारी ने कहा, “केंद्र सरकार बिहार में फसल बीमा योजना लागू नहीं कर रही है।”
वहीं, कंग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “जहां भी गैर-भाजपा सरकार है, वहां वे (केंद्र) धन मुहैया नहीं करा रहे।”