featured मनोरंजन

कंगना के बयान पर बवाल बरकरार, कांग्रेस यंग ब्रिगेड ने शिमला में पुतला जलाकर जताया विरोध

kangna ranout

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना कनौत के आजादी को भीख बताने वाले बयान पर मचा बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल अपने एक इंटरव्यू में कंगना 1947 में मिली आजादी को भीख बताया था। जिसके बाद से ही कंगना के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग कंगना के बयान पर नाराजगी जता रहे हैं। अपने बयान के बाद से ही कंगना लोगों के निशाने पर है।

kangna24 1595427682 कंगना के बयान पर बवाल बरकरार, कांग्रेस यंग ब्रिगेड ने शिमला में पुतला जलाकर जताया विरोध

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भारत की आजादी पर दिए बयान के बाद विवादों में हैं। कंगना ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि आजादी अगर भीख में मिले, तो क्या वो आजादी हो सकती है? कंगना ने कहा था कि असली आजादी तो 2014 में मिली है। इस बयान के बाद कंगना निशाने पर हैं। पूरे देश मे इस बयान का विरोध हो रहा है शिमला में कांग्रेस के कई संगठनों ने इस बयान के विरोध में उपायुक्त कार्यालय के बाहर कंगना का पुतला फूंका।

कंगना रनौत
कंगना रनौत

वहीं कांग्रेस यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष वीरेंद्र बांष्टु ने कहा कि कंगना ने देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें नशे से बाहर आना चाहिए। उन्हें यह सम्मान दलाली के लिए मिला है। वह इस सम्मान के लायक नही है उनसे इस सम्मान को वापिस लेना चाहिए। उनके इस शर्मनाक बयान से प्रदेश की बदनामी हुई है जिसके विरोध में उनका पुतला जलाया गया है।

Related posts

कर्नाटक चुनाव परिणाम-चामुंडेश्वरी सीट से हारे सिध्दारमैया

mohini kushwaha

दिल्ली में ‘फुकरे 2’ की शूटिंग शुरू

bharatkhabar

खत्म हुआ किसान आंदोलन, 11 दिसंबर से किसानों की होगी घर वापसी

Saurabh