यूपी

आरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान, कई वाहन किए सीज

6 आरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान, कई वाहन किए सीज

बागपत। जनपद में स्कूली बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे स्कूल के वाहन और सड़क पर दौड़ रहे ज्यादाभार वाले वाहनों के खिलाफ आरटीओ ने जनपद के दोघट थाना इलाके में वाहन सघन चेकिग अभियान चलाया और जिसमे पूरे मानक नही होने के चलते वाहनों के चलान किये और कई वाहनों को सीज भी किये जिसको लेकर सड़क पर दौड़ रहे वाहन चालको में घण्टो अफरातफरी मची रही।

6 आरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान, कई वाहन किए सीज

दरअसल जनपद बागपत में डग्गामार वाहनों की भरमार है और कई खटारा वाहन भी स्कूल में बच्चो को लाने ले जाने के लिए भी लगाये गये है जिससे आये दिन सड़क हादसे देखने को मिल रहे है और ज्यादातर अधिक भार वाले वाहन भी सड़को पर दौड़ते है जिसको लेकर आरटीओ बागपत आरपी मिश्रा ने जनपद बागपत के दोघट थाना इलाके में सधन वाहन चौकिंग चलाया गया जिसमे दर्जनों वाहनों का चेकिंग किया जिसमे कई वाहन में मानको में पूरा नही मिला और और कई वाहनों में भार अधिक होना पाया गया जिन पर कार्यवाही करते हुए कई वाहनों के चलान किये गये जबकि आधा दर्जन वाहनों को सीज किये गये वही इस वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालको में हड़कम्प मचा रहा।

 -अजय कुमार

Related posts

हरदोई में मंदिर परिसर के सरोवर में 40 कछुओं के मृत मिलने से हड़कंप

Rani Naqvi

कानपुर: मंत्री के साथ मंच साझा करता दिखा हिस्ट्रीशीटर, मचा हड़कंप

Shailendra Singh

वेलेन्टाइन-डे की रात से हर गाड़ी पर जरूरी होगा फास्टैग, नहीं तो टोल पर देना पड़ेगा दोगुना शुल्क

Pradeep Tiwari