देश featured राज्य

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में शाखा लगाने की मांगी इजाजत

amu आरएसएस कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में शाखा लगाने की मांगी इजाजत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में शाखा लगाने की इजाजत मांगी है। मुस्लिम यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद आमिर रशीद ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति तारिक मंसूर को इस संबंध में पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि शाखा लगने से एएमयू में आए दिन होने वाले विवाद खत्म हो जाएंगे।

amu आरएसएस कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में शाखा लगाने की मांगी इजाजत

बता दें कि संघ कार्यकर्ताओं ने तर्क दिया कि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के बीच आरएसएस को लेकर जो गलत धारणा बैठी है, वो खत्म होगी। छात्रों का आरएसएस के लोगों के साथ उठना-बैठना शुरू हो जाएगा, जिससे विचारों का आदान-प्रदान होगा। छात्रों को सहभोज और चंदन आदि कार्यक्रमों को करीब से जानने का मौका भी मिलेगा।

वहीं पत्र में कहा गया है कि आरएसएस की शाखाओं में राष्ट्र और चरित्र निर्माण का पाठ पढ़ाया जाता है। आमिर ने उम्मीद जताई है कि कुलपति राष्ट्रहित में शाखा लगवाने के लिए जरूर अनुमति देंगे।

साथ ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी ने इस बारे में कहा कि यह एक शिक्षण संस्थान है, कोई राजनीतिक अखाड़ा नहीं। विश्वविद्यालय में शाखा लगाए जाने के इस कदम का हम विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि आरएसएस की विचारधारा देश को बांटने की है और उन्हें कैंपस में घुसने नहीं दिया जाएगा।

Related posts

आसियान देशों के पर्यटन मंत्रियों की 7वीं बैठक में शामिल हुए के.जे. अल्‍फोंस

mahesh yadav

ताइवान की सीमा में घुसे चीनी लड़ाकू विमान, अमेरिका को सख्त लहजे में चेतावनी

Trinath Mishra

यूपी: तमंचे के दम पर महिला से बलात्कार

bharatkhabar