featured यूपी

कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देगा आरएसएस

कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देगा आरएसएस

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कोरोना के संभावित तीसरी लहर का सामना करने के लिए देशव्यापी “कार्यकर्ता प्रशिक्षण” का आयोजन करेगा। संघ के यह प्रशिक्षित कार्यकर्ता लगभग देश के ढाई लाख स्थानों पर पहुँचेंगे । यह प्रशिक्षण अगस्त माह में पूर्ण कर लिया जायेगा । सितंबर मास से संघ के प्रशिक्षत कार्यकर्ता कोरोना से बचाव के लिए लोगों का जनजागरण करेंगे। इस दौरान संघ हर गाँव व बस्ती में स्वयंसेवी लोगों व संस्थाओं को इस अभियान में जोड़ेगा। इस प्रशिक्षण में कोरोना से बचाव हेतु बच्चों व माताओं के लिए विशेष रूप से आवश्यक सावधानियाँ व उपायों को शामिल किया गया है । इसके अलावा समाज का मनोबल बढ़ाने के लिए आवश्यक सभी जानकारी उचित समय पर लोगों तक पहुँचाने में मदद करेंगे।

रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों की चर्चा की गयी देश में 27,166 शाखाएँ अब दुबारा लगना शुरू हो गयी हैं। संघ के सरसंघचालक डाक्टर मोहन भागवत ने देशभर के प्रांत प्रचारकों को वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित किया। सरसंघचालक ने प्रांत प्रचारकों से कोरोना के दूसरी लहर से उत्पन्न परिस्थितियों की व्यापक रूप से चर्चा की तथा प्रांतों में हुए सेवा कार्यों की समीक्षा की । स्वयंसेवकों द्वारा संचालित वैक्सीन के टीकाकरण हेतु सुविधा केंद्र व प्रोत्साहन के अभियानों की भी समीक्षा की गयी।

देशभर में आनलाइन लग रहीं 12 हजार शाखाएं
संघ द्वारा जारी प्रेसनोट के मुताबिक देश भर में वर्तमान में कुल 39,454 शाखाएँ लग रही है जिसमें 27,166 शाखाएँ अब मैदान में लग रही है तथा 12,288 ई-शाखाएँ है।

Related posts

भीड़ हिंसा पर नहीं लगा ब्रेक,झारखंड में चोरी के शक में भीड़ ने युवक को उतारा मौत के घाट

rituraj

चेन्नई: भारी बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद, 24 घंटे तक बारिश का अलर्ट

Pradeep sharma

नोएडा में वायु प्रदूषण से हालत बदतर, नोएडा नर्सरी से लेकर 8वीं तक के स्कूल बंद

Rahul