featured देश वायरल

शुरू हुई संघ के फुल पैंट की बिक्री, देखिए ‘स्वयं सेवकों’ का ये नया लुक

RSS 1 शुरू हुई संघ के फुल पैंट की बिक्री, देखिए 'स्वयं सेवकों' का ये नया लुक

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की लगभग 90 साल पुरानी हाफ पैंट अब फुल होने जा रही है। संघ के कार्यकर्ता अब आपको भूरे रंग के फुल पैंट में नजर आएंगे। 250 रूपये वाली कीमत की इस पैंट की बिक्री भी शुरू कर दी गई है। 11 अक्टूबर यानि विजयदशमी के दिन से इसको पहनने की शुरूआत हो जाएगी। बता दें कि संघ का स्थापना दिवस विजयदशमी को ही मनाया जाता है।

RSS

संघ चाहता है कि सारे स्वयंसेवक आनेवाले दशहरे के मौके पर पहली बार यह गणवेश धारण करें। संघ के कई युवा स्वयंसेवक ये बदलाव चाहते थे। खबर के मुताबिक आरएसएस के सदस्यों को पहले चरण में करीब सात लाख ट्राउजर मुहैया कराए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इन पैंटों को देश के विभिन्न भागों में तैयार किया गया है, लेकिन इसके लिए कपड़ा राजस्थान के भीलवाड़ा से खरीदा गया है।

खाकी नेकर की जगह भूरे रंग की फुलपैंट अपनाने का फैसला इसी साल मार्च में संघ के निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने अपनी वार्षिक बैठक में लिया था।

Related posts

इस राज्य में लगा 31 जुलाई तक संम्पर्ण लॉकडाउन, नहीं कम हो रहा कोरोना का प्रकोप

Rani Naqvi

दूसरे दलों के अच्छे नेताओं को आप में शामिल होना चाहिए : सिसोदिया

bharatkhabar

केंद्र सरकार की राज्यों को हिदायत, 10% से ज्यादा हो संक्रमण दर तो आवाजाही करें बंद

pratiyush chaubey