featured यूपी

19 को दो दिवसीय दौरे पर प्रयागराज जाएंगे मोहन भागवत, जानिए कार्यक्रम

19 को दो दिवसीय दौरे पर प्रयागराज जाएंगे मोहन भागवत, जानिए कार्यक्रम

प्रयागराज: राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) के चीफ मोहन भागवत 19 फरवरी यानी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर प्रयागराज जाएंगे। वह बमरौली एयरपोर्ट से सीधे झूंसी के संघ कार्यालय पर पहुचेंगे।

यह भी पढ़ें: उन्‍नाव केस में सामने आई पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट, हुआ ये अहम खुलासा   

कार्यालय से संघ प्रमुख भागवत से शाम 7 बजे संगम तट पर गंगा पूजन और आरती के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान संघ परिवार के कई पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक और श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के जगतगुरु स्‍वामी वासुदेवानंद सरस्‍वती भी उपस्थित रहेंगे।

त्रिवेणी के संघ शिविर भी जाएंगे भागवत  

इसके लिए संगम तट पर करीब 1500 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था की जा रही है। आरएसएस चीफ अपने दौरे के दूसरे दिन यानी 20 फरवरी को सुबह आठ बजे त्रिवेणी मार्ग स्थित शिविर में पहुंचेंगे। यहां वह पांच राज्यों के 750 से अधिक कार्यकर्ताओं का मार्ग दर्शन करेंगे।

गंगा की स्वच्छता को लेकर करेंगे विचार मंथन

20 फरवरी को ही मोहन भागवत विहिप (विश्‍व हिंदू परिषद) के शिविर में गंगा की अविरलता और निर्मलता को लेकर‌ विचार मंथन करेंगे। इस दौरान गंगा सहित अन्य नदियों और तालाबों की स्वच्छता संरक्षण पर चर्चा की जाएगी। नदियों और तालाबों पर आश्रित मल्लाह, मछुआरे, पुरोहित, माली आदि के जीवन बेहतर बनाने पर चर्चा होगी।

अनुषांगिक संगठन के कार्यों की समीक्षा

साथ ही भागवत संघ के अनुषांगिक संगठन गंगा समग्र के कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। आपको बता दें कि गंगा समग्र संघ का अनुषांगिक संगठन है, जो गंगा नदी के साथ ही अन्य नदियों और तालाबों के संरक्षण के प्रति जागरुकता और संरक्षण के लिए कार्य करती है।

मुख्‍यमंत्री योगी भी जा सकते हैं प्रयागराज

जानकारी के मुताबिक, 20 फरवरी को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज जा सकते हैं। संघ प्रमुख के दौरे और गंगा समग्र अभियान के दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर विहिप के शिविर में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले भागवत नवंबर, 2020 में प्रयागराज में संघ की पूर्वी यूपी कार्य समिति की बैठक में शामिल हुए थे।

Related posts

रवि शास्त्री के साथ अपने रिश्ते पर निम्रत ने तोड़ी चुप्पी, ट्वीट कर दी सफाई

mahesh yadav

जम्मू-कश्मीर को लेकर सियासी हलचल, पीएम मोदी ने 24 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक

pratiyush chaubey

कश्मीर में आतंकी मुठभेड़, बीएसएफ के 2 जवान शहीद

bharatkhabar