featured यूपी

फर्जी टीटीई बन चेक कर रहे थे टिकट, पुलिस ने ऐसे 15 लोगों को स्टेशन से दबोचा

फर्जी टीटीई बन चेक कर रहे थे टिकट, पुलिस ने ऐसे 15 लोगों को स्टेशन से दबोचा

कानपुर: गुरुवार को आरपीएफ और जीआरपी पुलिस की संयुक्ट टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर गुरुवार को 15 फर्जी टीटीई को पकड़ा है। ये सभी फर्जी पहचानपत्र के जरिए टीटीई बनकर लोगों को ठहने का काम कर रहे थे। पुलिस को इनके पास से रेलवे के फर्जी पहचान पत्र और कागजात मिले हैं। रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सब काम कानपुर का ही एक शख्स पैसे लेकर फर्जीवाड़ा करवा रहा था।

The vicious first cheated lakhs on the pretext of a job, then was making  recovery from the fake TTE gang from the passengers without tickets at the  station | नौकरी का झांसा

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को घंटाघर की ओर बनी स्वाचलित सीढ़ियों के पास आरपीएफ पोस्ट जवान और टिकट चेकिंग स्टाफ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक सफेद कमीज पहने यात्रियों का टिकट चेक करता हुआ एक शख्स दिनेश दिखाई पड़ा। गले में उसके आईकार्ड की डोरी लटक रही थी, लेकिन उसमें कार्ड नहीं था।

कानपुर में जीआरपी व आरपीएफ के हत्थे चढ़ा रेलवे का फर्जी टीटीई गिरोह

आरपीएफ जवानों को जब उसपर शक हुआ तो उन्होंने पूछताछ की, जिसके बाद उसने खुद को रेलवे का कर्मचारी बताया। जवान को उसने मोबाइल में एक आईडी दिखाई, जिसमें सीनियर सेक्शन इंजीनियर दफ्तर की मुहर लगी थी। वहीं मौजूद चेकिंग स्टाफ ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया। इसके बाद जब टीटीई ऑफिस लाकर रिकार्ड चेक किया गया तो वहां किसी भी दिनेश का रिकार्ड नहीं मिला और नही कोई ट्रेनिंग स्टाफ की लिस्ट में मिला।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन से जाली नियुक्ति पत्रों के साथ 16 फर्जी टीटीई​  गिरफ्तार

युवक से पूछताछ के बाद जीआरपी ने अभियान चलाकर स्टेशन से ऐसे 15 फर्जी टीटीई बनकर लोगों को ठगने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया। वे सब खुद को अंडर ट्रेनिंग बता रहे थे। पुलिस को इनके कब्जे से फर्जी आईडी और फर्जी नियुक्ति पत्र भी मिले। कुछ लोग तो बकायदा इनकी हाजिरी भी लेते थे।

Kanpur Fake TTE

जांच में खुलासा हुआ की कानपुर शहर के ही पनकी में रहने वाला रुद्र प्रताप ठाकुर लोगों को सेंट्रल स्टेशन के गेट नंबर-1 या कभी पनकी स्टेशन पर बुलाकर रेलवे में टीटीई या पोर्टर की नौकरी देने का झांसा कर ये फर्जीवाड़ा करता था। रुद्र के घर जब पुलिस ने छापा मारा तो वह भाग निकला और पुलिस के हाथ एक गाड़ी बरामद हुई।

Related posts

आगरा के ताजमहल को यूनेस्को ने विश्व के सबसे बेहतर विरासतों में किया शुमार

Breaking News

सोमवार को ‘उड़ता पंजाब’ पर बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला

bharatkhabar

चीन और भारत के बीच उठे विवाद पर सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

piyush shukla