उत्तराखंड

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के रोजा इफ्तार में पहुंचे मुख्यमंत्री

Harish Rawat 1 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के रोजा इफ्तार में पहुंचे मुख्यमंत्री

देहरादून। राजधानी देहरादून में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से रोजा इफ्तार कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय मौजूद थे।

Harish Rawat

सभी ने कार्यक्रम में मौजूद रोजेदारों के साथ रोज़ इफ्तार किया। सीएम रावत ने इस मौके पर देश और सूबे की अमन की दुआ मांगी।

शाह पर हमला:-  

रावत ने यहां संवाददाताओं एक कार्यक्रम में कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का उत्तराखंड दौरा केवल अपशब्दों एवं आरोप-प्रत्यारोप तक सीमित रह गया। ऐसा लगता है कि उनका पूरा कार्यक्रम 2017 के ‘चुनावी फोबिया से ग्रस्त था।’ उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि राष्ट्रीय स्तर के नेता उत्तराखंड आएं और हमारी समस्याओं एवं तकलीफों को समझें। लेकिन अफसोस की बात है कि ना तो श्री अमित शाह के बयानों एंव भाषण में और नाहीं उनकी राज्य कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश के बुनियादी मुद्दों की झलक दिखाई दी।’

Related posts

मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत हुए तिब्बत के प्रधानमंत्री, तिब्बती के शरणार्थियों से जाना हाल

Rani Naqvi

अवैध निर्माण को लेकर हाईकोर्ट की सख्ती, तीन माह में मांगी रिपोर्ट

Anuradha Singh

देहरादून: ‘आप’ के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे कर्नल अजय कोठियाल, जानिए, कौन हैं अजय कोठियाल ?

Saurabh