लाइफस्टाइल

इस गर्मी टैंनिग से बचने के लिए घर पर बनाए रोज स्क्रब

rose petals इस गर्मी टैंनिग से बचने के लिए घर पर बनाए रोज स्क्रब

नई दिल्ली। होली का त्योहार जा चुका है और होली के साथ-साथ सर्दियों का मौसम भी। अब गर्मियां पूरी तरह से अपने पैर पसार चुकी है और इसी वजह से दिन के समय में तेज धूप के कारण टैनिंग का खतरा बढ़ रहा है। इसी वजह से आमतौर पर आपको त्वचा के रंग में असमानता की समस्या से गुजरना पड़ता है। लेकिन अगर आप टैनिंग से बचना चाहते है तो जितना ज्यादा पानी पी सकते है उतना पानी पिएं और शरीर में पानी की कमी ना होने दें।

rose petals इस गर्मी टैंनिग से बचने के लिए घर पर बनाए रोज स्क्रब

आप टैनिंग को हटाने के लिए गुलाब से बने स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकते है। जैसा की कहा जाता है की गुलाब से त्वचा निखर जाती है और स्किन मुलायम भी हो जाती है। तो चलिए आपको बताते है की आप किस तरह से घर पर गुलाब का स्क्रब बना सकते है।

स्क्रब बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

– गुलाब की कुछ पत्तियां
– एक चम्मच चीनी

कैसे बनाए

स्क्रब बनाने के लिए आप एक गुलाब के फूल की पत्तियां ले लें और इसकी सारी पत्तियों को अलग कर दें। एक चम्मच चीनी के लिए 10 से 12 पत्तियां काफी रहती है।

– अब एक चम्मच चीनी लें और दोनों को मिक्सर में अच्छे से मिक्स कर लें।

और बस आपका रोज स्क्रब तैयार है। इस स्क्रब का इस्तेमाल आप अपनी अनईवन स्किन पर करें और कुछ ही मिनटों में आपकी स्किन की सारी टैनिंग खत्म हो जाएगी।

रोज स्क्रब के फायदे

– अगर आप रोजाना इस स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी स्किन के डेड स्किन सैल्स निकल जाएगें।

– इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा के पोर्स खुल जाएगें।

– रोज में एँटीऑक्सिडेंट होता है जिससे आपकी स्किन पर से टैनिंग आसानी से खत्म हो जाती है।

Related posts

सिर्फ एक उपाय और कोरोना का खतरा हो जायेगा कम, जानिए आसान तरीका

Aditya Mishra

इन टिप्स से दूर हो जाएगी पसीने की दुर्गंध

rituraj

अगर आप भी परेशान हैं दांतों के दर्द से तो करें ये उपाए, मिलेगा आराम 

Rahul