featured उत्तराखंड

रुड़की: नियमों को ताक पर रख खुलेआम की जा रही विदेशी शराब की बिक्री

sharab रुड़की: नियमों को ताक पर रख खुलेआम की जा रही विदेशी शराब की बिक्री

shakil 1 रुड़की: नियमों को ताक पर रख खुलेआम की जा रही विदेशी शराब की बिक्रीशकील अनवर, संवाददाता

रूड़की: कोरोना महामारी के चलते प्रदेशभर में कोविड कर्फ्यू लागू किया गया है। ऐसे में सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही दुकानों को कुछ समय के लिए खोलने की अनुमति दी गई है। वहीं रुड़की में शराब कारोबारी गाइडलाइन के नियमों को ताक पर रख विदेशी शराब की बिक्री कर रहे हैं।

खुलेआम की जा रही शराब की बिक्री

ताजा मामला रुड़की के रामपुर चुंगी स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का है। जहां दुकान के शटर के नीचे से शराब की बिक्री खुलेआम की जा रही है। बता दें कोरोना काल के दौरान प्रदेशभर में कोविड कर्फ्यू लागू है। ऐसे में जरूरत के समान वाली दुकानों को गाइडलाइन के मुताबिक़ खोलने की अनुमति दी गई है।

सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ रही

वहीं रुड़की के रामपुर चुंगी स्थित एक शराब की दुकान पर सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। दुकान पर शराब की बिक्री खुलेआम की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि ये शराब का ठेका भाजपा के एक नेता का है। जिसकी गाड़ी से पिछले लॉकडाउन में 62 पेटी शराब पकड़ी गई थी।

सूत्रों के मुताबिक भाजपा नेता और शराब कारोबारी के ऊपर सम्बंधित विभाग भी हाथ डालने से बचता है। यही वजह है कि जब शहरभर में तमाम शराब की दुकान बंद हैं, तो इस शराब की दुकान पर विदेशी शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है।

Related posts

चुनावी दंगलः उन्नाव में बोले अखिलेश, रोजगार के खुलेंगे अवसर

Rahul srivastava

असहिष्णुता के मामले में क्या है भारत की रैंकिंग, जानते हैं आप?

rituraj

फानी चक्रवात से मच सकती है भारी तबाही अगले 12 घंटे में हो जाएगा विकराल

bharatkhabar