उत्तराखंड

चारधाम की यात्रा पर पड़ेगी महंगाई की मार !

4 dham yatra चारधाम की यात्रा पर पड़ेगी महंगाई की मार !

हरिद्वार। पहले महंगाई की मार सिर्फ लोगों के रोजाना के जीवन पर पड़ती थी लेकिन अब महंगाई की मार चार धाम की यात्रा पर भी पड़ने जा रही है। दरअसल, उत्तराखण्ड में चारधाम रूट समेत कईं खास पर्यटक स्थलों पर गढ़वाल मंडल विकास निगम अपने गेस्ट हाउस के किराए में इजाफा करने का मन बना लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कई जगहों पर विभाग द्वारा साल भर में 15 फीसदी की बढ़ोतरी करने पर मुहर लगा दी गई है।

4 dham yatra चारधाम की यात्रा पर पड़ेगी महंगाई की मार !

नए रेट के मुताबिक जीएमवीएन ने लैंसडोउन गेस्ट हाउस का किराया जो पहले 2500 रुपय़े हुआ करता था अब वो 2800 रुपये हो जाएगा यानि कि लोगों की जेब पर 300 रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इसी तरह गंगोत्री धाम में 1940 रुपये वाले कमरे का किराया 2200 रुपये हो जाएगा।

हालांकि मसूरी, धनौल्टी गेस्ट हाउस में पर्यटकों की कम होने के कारण यहां पर किराए में किसी तरह की बढ़ोंतरी नहीं की गई है लेकिन चार धाम के यात्रियों को अब ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

Related posts

सीएम रावत ने किया प्राधिकरण के फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम का शुभारंभ

lucknow bureua

बाबा केदारनाथ से मिलने वाली दिव्य ऊर्जा से होगा न्यू इंडिया का निर्माण: पीएम मोदी

piyush shukla

मदिरा की दुकानों पर रेट लिस्ट और आबकारी निरीक्षक का मोबाइल नम्बर लगाना हुआ अनिवार्य

Rani Naqvi