featured खेल देश

आज से शुरू होगा एशियाई मैंचो का रोमांस, बांग्लादेश और श्रीलंका बीच होगा पहला मैंच

India Pakistan Sri Lanka Afghanistan Bangladesh and Hong Kong आज से शुरू होगा एशियाई मैंचो का रोमांस, बांग्लादेश और श्रीलंका बीच होगा पहला मैंच

नई दिल्ली: एशियाई दिग्गजों का सबसे बड़ा मुकाबला शनिवार से शुरू हो रहा है. एशिया की छह बड़ी टीमें 15 सितंबर से 28 सितंबर तक आपस में भिड़ने वाली है. लेकिन हर किसी को इंताजर 19 सितंबर का है जब एक साल के लंबे समय के बाद भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने होगी. भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच दो मुकाबले तो तय है लेकिन अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती है तो दर्शकों को रोमांच की हैट-ट्रिक देखने को मिल सकती है.

India Pakistan Sri Lanka Afghanistan Bangladesh and Hong Kong आज से शुरू होगा एशियाई मैंचो का रोमांस, बांग्लादेश और श्रीलंका बीच होगा पहला मैंच

शनिवार को शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. दिनेश चांदीमल और दानुष्का गुनातिल्का के साथ अकिला धनंजय के न होने से बांग्लादेश का पलड़ा श्रीलंका पर भारी दिख रहा है.

बांग्लादेश की टीम बेहद मजबूत

एशिया कप में बांग्लादेश ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले टर्नामेंट में घरेलू मैदान पर वे फाइनल में पहुंचने में सफल रहे थे, हालांकि यह टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. साल 2012 में वे 50 ओवर के फॉर्मेट के फाइनल में खेले थे.

मशरफे मुर्तजा की अगुवाई वाली टीम के पास दुबई और अबुधाबी में धीमी पिच के लिए अच्छा गेंदबाजी लाइन-अप है. वहीं बल्लेबाजी में तमीम इकबाल और महमूदुल्लाह रियाद शामिल हैं. मुश्फिकर रहीम और शकिबुल हसन भी अच्छा प्रदर्शन दिखाने के काबिल हैं जिससे टीम को टूर्नामेंट में छुपारूस्तम कहा जा सकता है.

चोट से परेशान श्रीलंका

श्रीलंका ऐसी टीम है जिसके खिलाफ भारत ने पिछले 24 महीनों में सबसे ज्यादा मुकाबले खेले हैं. टीम में बदलाव का दौर काफी लंबा चल रहा है, इसके अलावा अंदरूनी मुद्दे जैसे बोर्ड का प्रशासन और वेतन विवाद से भी उन्हें कुछ समय से जूझना पड़ रहा है. चोटिल खिलाड़ियों ने भी टीम की परेशानी बढ़ाई है जिसमें दिनेश चांदिमल और दानुष्का गुनातिल्का शामिल हैं. सिंह धोनी के लिये बल्लेबाजी क्रम में सही स्थान ढूंढने का होगा.

बांग्लादेश :-

मशरफी मुर्तजा (कप्तान), तमिम इकबाल, लिटन कुमार दास, मुश्फिकर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद, मोमिनुल हक, अरिफुल हक, मोहम्मद मिथुन, मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मोसादेक हुसैन, नजमुल इस्लाम, नजमुल हुसैन शांतो, अबु हिदर रोनी.

श्रीलंका :-

एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), कुसाल परेरा, कुसाल मेंडिस, उपुल थरंगा, तिसारा परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डि सिल्वा, दासुन शनाका, कासुन रजीता, अकिला धनंजय, अमिला अपोंसो, लसिथ मलिंगा, दुष्मंत चामीरा, दिलरूवान परेरा, शेहान जयसूर्या.

 

Related posts

नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से करवाने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया ख़ारिज

Rahul

गर्मी में रोज पिएं तरबूज का जूस, ये हैं फायदे?

Saurabh

ज्योतिष में क्या है चंद्रमा, जानिए चंद्र से जुड़ा हर रहस्य

Saurabh