देश featured

रॉल्स रायस ने डील हासिल करने के लिए भारतीय दलाल को दिए थे 28 करोड़

Rols roys रॉल्स रायस ने डील हासिल करने के लिए भारतीय दलाल को दिए थे 28 करोड़

नई दिल्ली। रक्षा सौदों में दजाली को लेकर एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि भारतीय दलाल सुधीर चौधरी को ब्रिटिश कंपनी रॉल्स रायस ने एक रक्षा सौदे को हासिल करने के लिए करीब 82 करोड़ रुपए दिए थे। यह खुलासा ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ के द्वारा किया गया है। इसके साथ भी अपको यह भी बता दंे कि रॉल्स रायस ने भारत के अलावा दुनिया के करीब 12 अय देशों में सौदों को लेकर एजेंटों का इस्तेमाल किया था। अखबार ने खुलासा किया है कि भारतीय वायु सेना में इस्तेमाल मे आने वाले हॉक एयरक्रॉफ्ट के इंजन की डील हासिल करने के लिए दलालों का इस्तेमाल किया था।

rols-roys

यहां आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा पहले से ही ब्लैक लिस्टेड सुधीर चौधरी के केपनी अकाउंट से अन पैसों का भुगतान हुआ था। सुधीर पर पहले भी रक्षा सौदों में दलाली का आरोप है। खुलासे में यह भी सामने आया है कि सुधीर को रुस के रक्षा कंपनियों ने भी करीब 100 मिलियन यूरो के क्रूज मिसाइल दलाली के लिए वर्ष 2007-08 में गिरफ्तार कर रहा है। खबरों के मुताबिक फिलहाल सुधीर लेदन में रह रहा है।

Related posts

अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों पर हुआ आत्मघाती हमला, 10 लोगों की हुई मौत

rituraj

फतेहपुर में ट्रकों से अवैध वसूली, दोषी पुलिसकर्मियों पर चला कप्‍तान का चाबुक  

Shailendra Singh

आफत : भारी बारिश के कारण 200 से अधिक लोगों का किया रेस्कयू , यूपी और राजस्थान में भी बरसेंगे बादल

Rahul