Breaking News खेल भारत खबर विशेष

रोहित शर्मा के शानदार शतक से पूरे पाकिस्तान में मच गइ सनसनी…

india pak cricket match रोहित शर्मा के शानदार शतक से पूरे पाकिस्तान में मच गइ सनसनी...

एजेंसी, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 22वें मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराकर चार मैचों में तीसरी जीत दर्ज़ की। रोहित ने 113 गेंदों में 140 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। भारत ने रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक की बदौलत 50 ओवरों में 336/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान को बारिश के बाद डकवर्थ-लुईस के तहत 40 ओवरों में 302 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन वह 212/6 का स्कोर ही बना सके।
पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में दो बदलाव किये। आसिफ अली और शाहीन अफरीदी की जगह इमाद वसीम और शादाब खान को टीम में शामिल किया गया। भारतीय टीम में भी एक बदलाव हुआ और शिखर धवन की जगह विजय शंकर को टीम में मौका दिया गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बहुत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ 136 रनों की साझेदारी निभाई। रोहित ने सिर्फ 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। केएल राहुल ने भी अपना तीसरा वनडे अर्धशतक लगाया, लेकिन 24वें ओवर में वह 78 गेंदों में 57 रन बनाकर वहाब रियाज़ की गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद रोहित शर्मा ने कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की तेज़साझेदारी निभाई। रोहित ने सिर्फ 85 गेंदों में अपना 24वां और इस वर्ल्ड कप का दूसरा शतक लगाया। रोहित ने 113 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्कों की मदद से 140 रनों की पारी खेली, लेकिन 39वें ओवर में 234 के स्कोर पर वह आउट हुए और भारत को दूसरा झटका लगा।
विराट कोहली ने 51वें गेंदों में अपना 51वां अर्धशतक लगाया और साथ ही सबसे तेज़ 11000 वनडे रन (222 पारी) बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। तीसरे विकेट के लिए उन्होंने हार्दिक पांड्या (19 गेंद 26) के साथ 51 रन जोड़े। महेंद्र सिंह धोनी आज फ्लॉप रहे और 44वें ओवर में पांड्या के आउट होने के बाद वह भी 46वें ओवर में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। 46वें ओवर में ही भारत के 300 रन भी पूरे हुए, लेकिन 46.4 ओवर में जब स्कोर 305/4 था, तभी बारिश आ गई और मैच रुक गया।

Related posts

अमेठी में सीएम योगी का राहुल पर वार, ‘बिचौलियों को हटाने से काग्रेस में बेरोजगारी आई’

Pradeep sharma

यूपी की जनता सपा-बसपा को किया खारिजः योगी आदित्यनाथ

kumari ashu

हाफिज सईद के खिलाफ जारी हुआ फतवा, मुसलमान मानने से किया इंकार

bharatkhabar