दुनिया

रॉड्रिगो दुर्तेते ने फिलीपींस के राष्ट्रपति पद की शपथ ली

president rodrigo duterte preen e1462878578448 रॉड्रिगो दुर्तेते ने फिलीपींस के राष्ट्रपति पद की शपथ ली

मनीला। रॉड्रिगो दुर्तेते ने गुरुवार को फिलीपींस के 16वें राष्ट्रपति के रूप में पद की शपथ ली। उन्होंने मई में राष्ट्रपति चुनाव में जबर्दस्त जीत हासिल की थी। सुप्रीम कोर्ट के एसोसिएट जस्टिस बिंवेनिदो रेयेस ने रॉड्रिगो (71) को राष्ट्रपति भवन के रिजल सेरेमोनियल हॉल में पद की शपथ दिलाई।

 

president-rodrigo-duterte-preen-e1462878578448

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, रॉड्रिगो के बच्चे पाउलो, सारा, सेबस्टियन एवं वेरोनिका शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे।

रॉड्रिगो देवाओ शहर के पूर्व मेयर हैं। उन्हें नौ मई को आयोजित राष्ट्रपति चुनाव में 16,601,997 वोटों से जीत हासिल हुई थी।

उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में फिलीपींस वासियों से वादा किया कि उनकी सरकार देश में बदलाव लाएगी।

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, “बदलाव हमसे और हमारे अंदर शुरू होना चाहिए। हम अपने सबसे खुंखार दुश्मन बन गए हैं। हमारे पास हमें बदलने की हिम्मत एवं इच्छाशक्ति होनी चाहिए।”

उन्होंने अपराध, अवैध दवाओं की बिक्री एवं भ्रष्टाचार से लड़ने का संकल्प लिया।

रॉड्रिगो ने कहा, “मैंने देखा है कि कैसे भ्रष्टाचार ने सरकारी फंड का खून चूसा है। मैंने देखा है कि कैसे अवैध दवाओं ने व्यक्ति व परिवारों के रिश्तों को बर्बाद किया है..इन्हें उस दृष्टिकोण से देखें और मुझे बताइए कि क्या मैं गलत हूं।”
(आईएएनएस)

Related posts

गठबंधन सेना के आईएस के खिलाफ 23 हवाई हमले

bharatkhabar

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी को हुआ कोरोना, लोगों से की दुआ की दरख्वास्त

Rani Naqvi

Jolie visit India: छह फरवरी से कनाडा के विदेश मंत्री जोली का भारत दौरा

Rahul