September 27, 2023 3:21 pm
featured यूपी

कासगंज: लूट के दौरान बदमाशों ने पुलिस को भी लूटा, जाने क्या है क्या मामला

कासगंज: लूट के दौरान बदमाशों ने पुलिस को भी लूटा, जाने क्या है क्या मामला

कासगंज: जिले में कोतवाली क्षेत्र के मथुरा बरेली हाइवे पर पुलिस और बदमाशों की झड़प हो गई। यहां झड़प के दौरान बदमाशों ने कोबरा मोबाइल पुलिस के सिपाही से इंसास राइफल और मैगजीन सहित कई हथियारों की लूट की गई। पुलिस से लूट के बाद इलाके में दहशत फैल गई। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया है।

पुलिस से हाथापाई

कासगंज जिले के मथुरा बरेली हाईवे पर अमेजन स्टोर के पास एक कार आकर रुकती है। इसी दौरान रात में ड्यूटी कर रहे कोबरा मोबाइल टीम के सिपाह अभिषेक प्रताप और रवि कुमार वहां से निकलते है। दोनों को मामला कुछ संदिग्ध लगता है। सिपाहियों ने देखा कि कार सवार लोगों ने अमेजन स्टोर का शटर काटना शुरू कर दिया है। जब सिपाहियों ने इन बदमाशों को रोका तो इन्होने पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान बदमाशों और सिपाहियों की हाथापाई हो गई।

सीसीटीवी से खोजबीन शुरू

पुलिस और बदमाशों की झड़प में बदमाशों ने सिपाहियों से इंसास राइफल जिसमें 20 कारतूस मैगजीन में लोड थे। यह बदमाशों ने छीन ली। बदमाश घटना के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटना के बाद सीसीटीवी के सहारे से खोजबीन शुरू कर दी है।

Related posts

पर्यटन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत-बुल्‍गारिया के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर की मंजूरी

mahesh yadav

आसमान में छिपी दौलत को धरती पर लाने की तैयारी कर रहा नासा..

Mamta Gautam

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नतीजें: वोटों की गिनती हुई शुरू, कुछ देर में आएंगे शुरुआती रूझान

Ankit Tripathi