featured बिहार

सुरक्षा के दावे हुए फेल, पटना-राजधानी एक्सप्रेस में हुई लूटपाट

rajdhani सुरक्षा के दावे हुए फेल, पटना-राजधानी एक्सप्रेस में हुई लूटपाट

पटना। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए तमाम वादे कर ले लेकिन जब बात जमीनी हकीकत की आती है तो सभी दावे और वादे फेल हो जाते हैं। रविवार को भी कुछ ऐसा ही वाक्या देखने को मिला। जब भारतीय ट्रेन की हाईक्लास गाड़ियों में शुमार राजधानी एक्सप्रेस में अपराधियों के डाका डाला। बताया जा रहा कि अपराधियों ने चलती ट्रेन में भीड़ के अंदर घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। सिर्फ इतना ही नहीं अपराधियों ने यात्रियों के साथ मारपीट भी की।

rajdhani सुरक्षा के दावे हुए फेल, पटना-राजधानी एक्सप्रेस में हुई लूटपाट

बक्सर पहुंचने वाली थी गाड़ी

मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त राजधानी एक्सप्रेस बक्सर स्टेशन पर पहुंचने वाली थी उस समय अपराधियों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया। हथियारों से लैंस अपराधियों ने तकरीबन 1 करोड़ से ज्यादा की लूटपाट की है।

यात्रियों ने सुनाई कहानी

पीड़ित यात्रियों का इस पूरे मामले पर कहना है कि भदौरा के पास ट्रेन से उतरे हथियार बंद अपराधियों ने बोगी संख्या बी7, बी8 और ए2 में लूटपाट की। अपराधियों ने भीड़ से भरी बोगी को धमकी दी कि अगर कोई भी बोलेगा तो उसको मौत के घाट उतार दिया जाए जाएगा। जब अपराधी ट्रेन से कूद गए तब यात्रियों ने पूरी वारदात की जानकारी जीआरपी को दी, जिसे सुनने के बाद रेलवे पुलिस के होश उड़ गए।

अधिकारी हुए निलंबित

इस पूरे मामले में सफाई देते हुए रेवले ने कहा है कि ट्रेन को एएसआइ और छह आरपीएसएफ कांस्टेबल एस्कॉर्ट कर रहे थे, जिन्हें तत्काल कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन की ओर से दिए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि तत्काल तीन कोच अटेंडेंट को हिरासत में लेकर और ऑन डियूटी रेल पुलिसकर्मियों से पूछताछ करने का आदेश दिया है। जांच के दौरान जो लोग भी दोषी होंगे उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

आलोक वर्मा सीबीआई के निदेशक नहीं रहे, एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश से लौटे थे

Rani Naqvi

बिहार में तेज रफ्तार कार की चपेट में आए 6 लोग

Nitin Gupta

चीन से दोस्ती करना नेपाल को पड़ा भारी, मुसीबत में नेपाल की ओली सरकार..जानिए क्यों?

Mamta Gautam