featured यूपी

अनियंत्रित होकर 25 फीट नीचे गिरी रोडवेज, 8 की मौत

रोह अनियंत्रित होकर 25 फीट नीचे गिरी रोडवेज, 8 की मौत

यूपी के जौनपुर में बुधवार की शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था कि इसमें 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा जौनपुर में उस वक्त हुआ जब इलाहाबाद से गोरखपुर जा रही एक सरकारी बस सिकरारा गांव के पास सई नदी के पर बने पुल से नीचे गिर गई। सरकारी बस रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई। जानकारी के अनुसार बस में करीब 40 लोग सवार थे। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है।

रोह अनियंत्रित होकर 25 फीट नीचे गिरी रोडवेज, 8 की मौत

घटना के वक्त बस में 40 लोग सवार थे जिसमें से 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मृतकों में एक महिला भी शामिल है। घटना के बाद सूबे के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सरकार के ओर से मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि इस घटना में जिन लोगों की जान गई है उन्हें सरकार की तरफ से 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा और जो लोग इस घटना में घायल हुए हैं उनका इलाज मुफ्त में किया जाएगा। जानकारी के अनुसार बस की रफ्तार काफी तेज थी ऐसे में बस अनियंत्रित हो गई जिससे बस कई फुट नीचे गिर गई।

सूचना मिलते ही घटना स्थल पर हड़कंप मच गया ऐसे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गई और हादसे में फंसे लोगों की मदद में जुट गई। जानकारी के अनुसार मृतकों में से पांच लोगों की पहचान कर ली गई है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वही इस घटना में 8 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है और करीब 25 लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।

Related posts

पीएम मोदी ने अरूण जेटली को दी श्रद्धांजलि, जानें ट्वीट कर क्या कहा-

Aman Sharma

फतेहपुर में लगातार मिल रहे अवैध कारतूस और खोखे, देसी बम से हड़कंप!

Aditya Mishra

अगर कश्मीर और कालापानी में घुस जाएं तो क्या होगा- चीन

Pradeep sharma