Breaking News उत्तराखंड देश भारत खबर विशेष

भारी बारिश के चलते देहरादून में टूट गईं सड़कें, बहीं कारें, प्रशासन ने जारी किया एलर्ट

mumbai rain भारी बारिश के चलते देहरादून में टूट गईं सड़कें, बहीं कारें, प्रशासन ने जारी किया एलर्ट

देहरादून। बारिश ने एक बार फिर देहरादून को अपनी जद में ले लिया है और इसकी वजह से लोंगों को भारी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश से यहा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।

शनिवार रात को रायपुर में हुई बारिश की वजह से नाले उफान पर आ गए और पानी का बहाव पहले से भी ज्यादा तेज हो गया। इस दौरान हालाकि राहत और बचाव का कार्य तेजी से किया गया लेकिन एक घर की दीवार फिर भी ढह गई क्योंकि पानी के बहाव को यह झेल न सकी।

सूत्रों के अनुसार पता चला है कि बारिश की वजह से आसपास के वाहन चालकों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ा, कुछ की तो कारें भी तेज बारिश में बह गयीं। बढ़ती समस्याओं की वजह से हादसा रोकने के लिए पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया ताकि आगंतुकों को किसी भी प्रकार से जाम आदि का सामना न करना पड़े।

मौसम विभाग की चेतावनी, और भी हो सकती है बारिश

तमाम समस्याओं के बीच मौसम विभाग ने भी अब चेतावनी जारी की है कि आज व कल भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के इस एलर्ट के बाद प्रशासन ने चेतावनी जारी कर लोगों को किसी भी परेशानी से निबटने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार आज कुमाऊं के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है।

Related posts

देश के 42 PSU को अब भी है अपने नेतृत्व की तलाश

Rahul srivastava

अल्मोड़ा : गैस कनेक्शन के नाम पर नहीं रूक रही ठगी, 1 और महिला हुई शिकार

Rahul

यूपी में गंगा किनारे से हटाए जा रहे लोग, सीएम ने कहा-अफवाहों पर न करें भरोसा

Pradeep Tiwari