featured यूपी

पढ़ाई में बाधक बनीं सड़क, ‘शिक्षा के अधिकार’ से वंचित हो रहे छात्र

पढ़ाई में बाधक बनीं सड़क, ‘शिक्षा के अधिकार’ से वंचित हो रहे छात्र, जानिए क्या है पूरा मामला

फतेहपुर: एक तरफ योगी सरकार गांव के विकास के लिए संकल्पित है और गांव के मुख्य मार्ग को हाईवे से जोड़ने का प्रयास कर रही है। इसके लिए सरकार बड़े पैमाने पर काम भी कर रही है। वहीं जिले के एक प्राथमिक स्कूल के सामने की सड़क खस्ताहाल बनी हुई है।

हुसैनगंज के गोती गांव का है मामला

पूरा मामला हुसैनगंज थानाक्षेत्र के गोती गांव का है। इस गांव में प्राथमिक विद्यालय के सामने की सड़क जर्जर बनी हुई है। ये सड़क कई सालों से खराब पड़ी है, लेकिन किसी ने भी इसका ध्यान नहीं दिया है। इस खस्ताहाल सड़क के कारण गांव के लोगों और छात्रों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

खस्ताहाल सड़क पर चलना हुआ दूभर

ये सड़क इतनी बदहाल हो गई है कि इस सड़क के कुछ इलाकों से गुजरना अब संभव नहीं रह गया है। वहीं बारिश के मौसम में तो इस सड़क की हालत बेहद खराब हो जाती है। सड़क पर कीचड़ का साम्राज्य हो जाता है।

सबसे ज्यादा दिक्कत यहां प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को उठनी पड़ती है। सड़क पर जलभराव होने के कारण छात्र स्कूल नहीं जा पाते इससे उन्हें शिक्षा से वंचित होना पड़ता है। वहीं महिलाएं भी कीचड़ में फिसल कर चोटिल हो जाती हैं।

लिखित शिकायत पर भी नहीं हुई कार्रवाई 

गौरतलब है की गांव के लोगों ने कई बार लिखित में अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया, लेकिन किसी भी जिम्मेदार के कानों में जू नहीं रेंगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी उन लोगों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।

ग्रामीणों ने कहा क इस सड़क के बन जाने से सभी को इसका फायदा मिलेगा। वहीं प्राथमिक स्कूल के प्रिंसिपल ने भी सड़क को शीघ्र बनवाने की प्रशासन से गुहार लगाई है।

सरकार के प्रयासों पर पलीता लगा रहे अधिकारी

बता दें कि योगी सरकार पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा रही है। कहीं हाइवे बन रहे हैं तो कहीं एक्सप्रेस-वे। सरकार गांवों के विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है और मुख्य मार्गों से गावों को जोड़ने में जुटी हुई है।

वहीं सड़कों की मरम्मत भी करवाई जा रही है, लेकिन जिले के अधिकारी सरकार की साख में बट्टा लगाने में जुटे हुए हैं। देखना होगा कि इस मामले में जिलाधिकारी महोदय जिम्मेदार अधिकारियों पर क्या कार्रवाई करते हैं। फिलहाल तो सड़क बनने के आसार दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं।

 

Related posts

खुल गए कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल, दो शिफ्ट में होगी पढ़ाई

Aditya Mishra

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की सगाई में मीका ने 10 मिनट किया परफॉर्म, लिए डेढ़ करोड़

Rahul

Protest in Lucknow: सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे अभ्यर्थी, पुलिस ने…

Shailendra Singh