उत्तराखंड

उत्तराखंड के खटीमा में सड़क हादसा, मौके पर 5 लोगों की मौत

uttra उत्तराखंड के खटीमा में सड़क हादसा, मौके पर 5 लोगों की मौत

उत्तराखण्ड। खटीमा क्षेत्र में 12 नवम्बर को एक सड़क हादसे में 5 लड़कों की मौत हो गई। हादसा युवकों के देर रात को नेपाल सीमा से लगे झनकइया क्षेत्र से खटीमा वापस आते वक्त हुआ। बताया जा रहा है कि ये युवक गाड़ी बहुत तेज गति में चला रहे थे। जिसमें गाड़ी पर नियंत्रण न रख पाने के कारण ये हादसा हुआ और गाड़ी पाास के मोड़ पर बने मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति तोड़कर अंदर चली गई।

uttra

इस सड़क हादसे में गाड़ी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और गाड़ी में बैठे 7 में से 5 लड़कों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गाड़ी में बैठे दो अन्य युवक की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। जिनका हल्द्वानी में उपचार चल रहा है। घटना के बाद मृतकों और घायलों के परवारजनों के बीच मातम का माहौल बना हुआ है। सीओ राजेश भट्ट ने घटने के पीछे गाड़ी का तेज गति में होना बताया।

 

Related posts

गंगा को स्केप चैनल घोषित करने वाला आदेश आज हुआ निरस्त

Trinath Mishra

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन की 6वीं बैठक, हैलीकॉप्टर सेवाओं में ऑनलाइन अनुमति के लिये सॉफ्टवेयर का हुआ शुभारम्भ

Hemant Jaiman

अनुसंधान पॉलिसियों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है: एच वेंकटेश्वरलु

Trinath Mishra