बिहार। 11 सितंबर को लालू और 12 सितंबर को तेजस्वी यादव को सीबीआई के सामने पेश होना है। लेकिन सीबीआई की कार्रवाई के आरजेडी कार्यकर्ता काफी आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं। सीबीआई की कार्रवाई के कारण आरजेडी कार्यकर्ता सड़क पर आ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी तथा सीएम नीतीश कुमार का पुतला भी फूंका।

सीएम और पीएम का पुतला फूंकते समय मौके पर आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष अली अकबर अंसारी, मुन्ना कुमार यादव, नीतीश कुमार यादव, मिथलेश कुमार यादव, प्रदीप शाह समेत कई लोग मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाता की आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार और नीतीश कुमार मिलकर लालू यादव और उनके परिवार को फंसाने में लगे हुए हैं। आरोप लगाया गया कि सृजन घोटाले से बचने के लिए नीतीश कुमार ने रातों रात बीजेपी से हाथ मिला लिया और लालू यादव को फंसाने की रणनीति तय कर ली। कार्यकर्ताओं ने साफ तौर पर कहा कि देश बचाओ भाजपा भगाओ रैली की सफलता के कारण बीजेपी और नीतीश कुमार का डर गए हैं।